Khinwsar By Elections : खींवसर। राजस्थान में होने वाले उपचुनाव को लेकर सभी पार्टियां एक्टिव हो गई है। 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को परिणाम आएंगे। अभी तक किसी भी पार्टी ने अपने प्रत्याशी घोषित नहीं किए है। हालांकि एक सर्वे के मुताबिक से आमजन की राय जानी है। खींवसर विधानसभा क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग इसमें शामिल हुए है। हालांकि यह तो वक्त ही बताएंगा कि खींवसर विधानसभा से कौन बाजी मारेगा, आइए जानिए क्या है पूरा मामला?
यह भी पढ़ें : बीकानेर में खाद्य सुरक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई, 3300 लीटर घी सीज किया
बीजेपी, कांग्रेस और RLP इन सीटों पर लगा सकती हैं दांव
बता दें कि कांग्रेस में लोगों ने सबसे अधिक प्रदेश सचिव रघुवेंद्र मिर्घा को पसंद किया है। भाजपा की तरफ से लोगों ने सबसे ज्यादा पूर्व सांसद मिर्घा को पसंद किया है। वहीं RLP से लोगों ने नारायण बेनीवाल को पसंद किया है। वहीं भाजपा, कांग्रेस और RLP भी जनता की पसंद पर ही दांव लगा सकती है। बता दें कि 7 दिन तक पब्लिश सर्वे में 1 लाख 84 हजार लोग शामिल हुए और अपनी राय रखी है।
RLP ने तय किए उम्मीदवार
बता दें कि रालोपा से जनता की पहली पसंद बनीवाल रहा है, वहीं दावेदारों की सूची में नारायण बेनीवाल/कनिका बेनीवाल/मोहिनी बेनीवाल को जनता ने 75% पसंद किया है। जबकि सुरेंद्र दौतड़ युवा नेता को 10% लोगों ने पसंद किया है। वहीं ओमप्रकाश सहारण को केवल 9 फीसदी ने टिकट की दावेदारी के लिए पसंद किया है। हालांकि रालोपा टिकट का फाइनल RLP प्रमुख हनुमान बेनीवाल ही करेंगे।
BJP ने तय किए उम्मीदवार
वहीं खींवसर में भाजपा से जनता की पहली पसंद ज्योति मिर्धा को पसंद किया है। बता दें कि ज्योति मिर्धा दिग्गज जाट नेता नाथूराम मिर्धा की पोती है, सर्वे में जनता ने ज्योति मिर्धा को 43%, रेवंतराम डांगा (पूर्व प्रत्याशी) 42%, हापूराम चौधरी (जिला संयोजक) 9% लोगों ने उपचुनाव में टिकट के लिए पसंद किया है। वहीं बीजेपी जनता की पसंद को देखते हुए ज्योति मिर्धा पर दांव खेल सकती है।
कांग्रेस ने तय किए उम्मीदवार
वहीं कांग्रेस भी राजस्थान उपचुनाव में खींवसर से सोच-समझकर अपने उम्मीदवार को मैदान में उतारेगी। कांग्रेस की तरफ से खींवसर की जनता की पहली पसंद रघुवेंद्र मिर्धा है। जनता ने उन्हें 35% पसंद किया है। बिंदु चौधरी, पूर्व जिला प्रमुख 33%, राजेंद्र फिड़ौदा, खींवसर ब्लॉक अध्यक्ष ने 14 सीटों पर जीत दर्ज की है। अगर ऐसे में कांग्रेस जनता की पसंद को देखते हुए टिकट देती है तो रघुवेंद्र मिर्धा पर दांव खेल सकती है।हालांकि खींवसर में होने वाले उपचुनाव में सभी पार्टियां अपने-अपने दावेदारों को सोच-समझकर टिकट देगी। हालांकि बीजेपी खींवसर से हर हालत में सीट निकालना चाहती है। ऐसे में भाजपा हनुमान बेनीवाल को मात देने के लिए हर दांव खेलेगी। हालांकि यह तो वक्त ही बताएंगा कि खींवसर उपचुनाव में कौन बाजी मारते है।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।