- फीमेल के साथ ट्रांसजेंडर्स का भी जुड़ा ऑप्शन
- सरकार की योजनाओं का मिलेगा लाभ
जयपुर। राजस्थान में ट्रांसजेंडर्स के लिए भी कदम उठाए जाने लगे है। हाल ही में जयपुर ग्रेटर नगर निगम की ओर से पहला ट्रांसजेंडर जन्म प्रमाण पत्र ट्रांसजेंडर नूर शेखावत को जारी किया था जिसके आधार पर कॉलेज में एडमिशन भी मिला। वहीं अब ट्रांसजेंडर्स का भी परिवार के मुखिया के रूप में जन आधार कार्ड बनाए जाने की तैयारी की जा रही है। इससे ट्रांसजेंडर्स को होने वाली परेशानियों से छुटकारा मिलेगा।
फीमेल के साथ ट्रांसजेंडर्स का भी जुड़ा ऑप्शन
जन आधार प्राधिकरण के संयुक्त निदेशक सीताराम स्वरूप ने बताया कि पहले पोर्टल पर केवल मेल या फीमेल का ही ऑप्शन आता था लेकिन अब इसमें सुधार कर दिया गया है। अब फीमेल के साथ ही इसमें ट्रांसजेंडर का भी ऑप्शन जोड़ दिया गया है। ट्रांसजेंडर का कॉलम आने के बाद सबसे पहला जन आधार कार्ड भी ट्रांसजेंडर नूर शेखावत का ही बनाया गया है। इसके साथ ही आईडी देने की प्रक्रिया भी तेज हो गई है।
यह भी पढ़े – TOP TEN – 19 अगस्त 2023 Morning News की ताजा खबरें
सरकार की योजनाओं का मिलेगा लाभ
ट्रांसजेंडर का जन आधार कार्ड बनने से वो भी सरकार की योजनाओं का लाभ ले सकेंगे। अभी तक उनका नाम परिवार के साथ जुड़ा हुआ था इसलिए उन्हें सरकार की किसी सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा था। संयुक्त निदेशक राजस्थान जनाधार अथॉरिटी सीताराम स्वरूप ने बताया कि जन आधार कार्ड परिवार के महिला मुखिया का बनता है। अगर महिला मुखिया 18 साल से छोड़ी है तो पुरुष का बनता है। ऐसे में ट्रांसजेंडर का यह मामला था जब नूर शेखावत ने इसकी पहल की। अब उन्हें जन आधारकार्ड दिया जा चुका है।