Jhunjhunu by-election : झुंझुनूं। राजस्थान में होने वाले उपचुनाव में भाजपा ने सात में से 6 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है। इसमें झुंझुनूं सीट से बीजेपी ने एक बार फिर राजेंद्र भाम्बू पर भरोसा जताया है। बता दें राजेंद्र भाम्बू कोई और नहीं वही ही जिन्होंने 2023 में भाजपा से बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ा था। ऐसे में सवाल उठ रहे है कि भाजपा की ऐसी कौन सी मजबुरी रही होगी की उन्होने राजेंद्र भाम्बू को टिकट दिया है जिन्होंने उनके पीठ पर छुरा घोपा था।
यह भी पढ़ें : जर्मनी व यूके यात्रा से Rising Rajasthan के लिए क्या लेकर आए CM भजनलाल शर्मा, देखें
बीजेपी ने राजेंद्र भाम्बू को मैदान में उतारा
जहा 2023 में भाजपा से बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़कर राजेंद्र भाम्बू ने बीजेपी को धोका दिया था। उसी राजेंद्र पर एक बार फिर से भाजपा भरोसा जता रही है। वो भी इसलिए क्योंकी उनको इस बार साम दाम दंड भेद लगाकर यह चुनाव जीतना है और झुंझुनूं सीट पर सालो से दबदबा रहे ओला परिवार या यू कहे तो कांग्रेस को हराना है। बता दें की झुंझुनूं विधानसभा सीट जाट बाहुल्य सीट है और इस सीट पर बीते चार बार से लगातार कांग्रेस जीतती आ रही है। बीते चार बार से लगातार शीशराम के बेटे बृजेन्द्र ओला यहां से विधायक चुनकर आ रहे हैं, लेकिन पिछले दिनों हुए लोकसभा चुनाव में बृजेन्द्र ओला चुनाव लड़कर सांसद बन गए। इसके चलते झुंझुनूं सीट खाली हो गई थी।
ओला परिवार का ढ़हाएंगी बीजेपी
कांग्रेस इस बार भी विधायकी के लिए ओला परिवार के ही किसी सदस्य के नाम दांव खेल सकती है। झुंझुनूं की जनता की पहली पसंद जहां राजबाला है जो कि बृजेन्द्र ओला की पत्नी है तो वही दुसरी पसंद उनका बेटा है। ऐसे में भाजपा कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती और बगावत करने वालो से भी हाथ मिलाने को तैयार है। बता दें 2023 में भाजपा से जब टिकट कट गया तो बगावत कर राजेंद्र भाम्बू ने निर्दलीय चुनाव लड़ा 42 हजार से अधिक वोट प्राप्त कर तीसरे नंबर पर रहे और उन्होने अपनी ताकत दिखाई थी। उसी के साथ दूसरी तरफ भाम्बू को टिकट मिलने के बाद झुंझुनूं जिले के प्रभारी समाज कल्याण मंत्री अविनाश गहलोत ने दावा किया कि झुंझुनूं का उपचुनाव भाजपा बड़े अंतर से जीतेगी। लेकिन जिस प्रकार से दोनो पार्टी अपनी जी जान लगा रही है जीत दर्ज करने के लिए उससे ये साफ होता है की झुंझुनूं में बीजेपी और कांग्रेस में जोरदार टक्कर हो सकती है।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।