Salumber by-election : सलूंबर। राजस्थान की सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव को लेकर सियासत में हलचल तेज हो गई है। भाजपा ने छह विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया। इनमें झुंझुनू, रामगढ़, दौसा, देवली उनियारा, खींवसर और सलूंबर शामिल है। वही भारत आदिवाली पार्टी ने भी सूलबंर और चौरासी से अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। लेकिन इसी बीच सलुबंर सीट पर बगावत के सुर उठने लगे है। सलूबंर सीट बाप पार्टी ने जितेश कुमार कटारा को टिकट दिया है। वही भाजपा ने दिवंगत विधायक अमृत लाल मीणा की पत्नी शांता देवी मीणा पर भरोसा जताया है। लेकिन अब शांता देवी की मुश्किल बढ़ती जा रही है, क्योकि परिवार में ही टिकट देने से नाराज भाजपा नेता ने निर्दलीय तौर पर ताल ठोक दी है, तो चलिए जानते है कि आखिर इस सीट पर क्या कुछ होने वाला है?
सलूंबर सीट से भाजपा ने खेला सहानुभूति कार्ड
सलूंबर सीट की बात करे तो यहां से भाजपा ने सहानुभूति कार्ड खेलते हुए दिवंगत विधायक अमृतलाल मीणा की पत्नी पर दांव खेला है, तो वहीं दूसरी ओर भारत आदिवासी पार्टी ने जितेश कुमार कटारा पर भरोसा जताया है। लेकिन टिकट नहीं मिलने से नाराज भाजपा नेता नरेंद्र मीणा ने बगावती तेवर दिखा दिए है, नरेंद्र मीणा ने वीडियो जारी करके कहा कि “2013 से हर बार मेरा नम्बर वन पर नाम था। लेकिन पार्टी ने टिकट नहीं दिया। इस बार कार्यकर्ताओं और समर्थकों में आक्रोश है, उन्होंने कहा कि बीजेपी के टिकट के निर्णय से बहुत आहत हैं और वे खून के आंसू रो रहे हैं।
उन्होंने कहा कि सलूम्बर बाईपास स्थित वाटिका में सर्व समाज की बैठक होगी। बैठक में सर्व सम्मति से अहम निर्णय लेंगे। नरेंद्र मीणा ने कहा कि “मैं पिछले 20 साल से बीजेपी के सक्रिय कार्यकर्ता की तरह जनता की सेवा कर रहा हूं, 2013, 2018 और 2023 के विधानसभा चुनाव में और 2019 और 2024 के लोकसभा चुनाव में मेरा नाम उम्मीदवार के रूप में नंबर एक पर होने के बाद भी टिकट नहीं दिया। मैंने धैर्य रखा और पार्टी का अनुशासित कार्यकर्ता होने का परिचय दिया था। साथ ही आपकों बताते चले कि सलूंबर से बगावत करने वाले भाजपा नेता नरेंद्र मीणा संघ पृष्ठभूमि से आते हैं।
यह भी पढ़ें : जर्मनी व यूके यात्रा से Rising Rajasthan के लिए क्या लेकर आए CM भजनलाल शर्मा, देखें
2008 में भाजपा के प्रत्याशी रह चुके हैं नरेंद्र मीणा
25 साल से संघ से जुड़े हुए हैं, नरेंद्र मीणा वर्ष 2008 विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी रह चुके हैं, इनके सामने कांग्रेस के दिग्गज नेता रघुवीर सिंह मीणा प्रत्याशी थीं। नरेंद्र मीणा करीब 22 हजार वोट से हार गए थे, भाजपा में नरेंद्र मीणा की राजनीतिक पृष्ठभूमि की बात करें तो वह वर्तमान में जनजाति विशेष सामाजिक सम्पर्क अभियान के प्रदेश सहसंयोजक हैं। इससे पहले 2016 से 2019 तक उदयपुर जिला भाजपा देहात के जिला महामंत्री पद पर रहे हैं, साथ ही 2015 से 2020 तक पंचायत समिति सराडा ने नेता प्रतिपक्ष की भूमिका निभाई है। इसके अलावा उदयपुर जिला भाजपा जनजाति मोर्चा के जिला महामंत्री, सलूंबर जिले की सराडा पंचायत समिति सदस्य, भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य सहित अंग कई पदों पर रहा चुके हैं।
अमृत लाल मीणा का सियासी सफर
अगर अमृतलाल मीणा की बात करे तो उनका सियासी सफर करीब 20 साल चला। उन्होंने अपना पहला चुनाव साल 2004 में लड़ा, जहां उन्होंने पंचायत समिति सराड़ा के सदस्य के तौर पर राजनीति की शुरुआत की थी, उसके बाद साल 2007-10 तक वो जिला परिषद उदयपुर के सदस्य भी रहे और साल 2010 में पंचायत समिति सराड़ा में प्रतिपक्ष नेता बने। साल 2013 में वो पहली बार सलूंबर से विधायक चुने गए, इसके बाद 2018 और 2023 में कांग्रेस के दिग्गज नेता रघुवीर सिंह मीणा को हराकर विधानसभा पहुंचे थे. अब बीजेपी उनकी पत्नी को टिकट दिया है। शांता देवी अभी सेमारी से सरपंच हैं, पहले यहां नगर पालिका बनाई तब वह नगर पालिका सेमारी की अध्यक्ष रहीं। लेकिन, वापस पंचायतीराज व्यवस्था लागू होने के बाद अब वह सरपंच हैं।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।