- फर्जी अभ्यर्थियों को जेल भेजने पर खत्म होगा आंदोलन
- निदेशक कानाराम ने 5 दिन में जिला आवंटन की कही बात
- स्कूल व्याख्याता, कंप्यूटर अनुदेशक, लाइब्रेरियन भर्तियों की भी मांग
राजस्थान विधानसभा चुनाव में कुछ ही महीने बचे हैं। एक तरफ गहलोत सरकार युवाओं को खुश करने में लगी है वहीं बेरोजगार अभी नाराज है। भर्ती परीक्षाओं को लेकर बेरोजगारों का आंदोलन लगातार जारी है। चुनाव के साथ-साथ युवाओं का आंदोलन भी तेज होता जा रहा है। बेरोजगारों का मसीहा कहने जाने वाले उपेन यादव जोश भरने का काम कर रहे हैं। अब बेरोजगारों की लड़ाई सीधे बीकानेर पहुंच गई है।
यह भी पढ़ें : राजस्थान के इन गांवों में अब कदम रखना भी गुनाह, हो सकती है कानूनी कार्रवाई
फर्जी अभ्यर्थियों को जेल भेजने पर खत्म होगा आंदोलन
उपेन यादव और उनकी फौज ने बीकानेर के शिक्षा निदेशालय में जाकर पीटीआई भर्ती परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों के लिए शीघ्र जिला आवंटन की मांग की है। साथ ही यह भी कहा कि पीटीआई भर्ती में हुई धांधली की जांच हो और उपने यादव सहित सभी बेरोजगारों का कहना है कि जब तक फर्जी अभ्यर्थियों को जेल नहीं भेजा जाएगा तब तक आंदोलन खत्म नहीं होगा।
निदेशक कानाराम ने 5 दिन में जिला आवंटन की कही बात
युवा बेरोजगारों की मांग पर शिक्षा निदेशालय निदेशक कानाराम ने कहा कि, पीटीआई भर्ती में चयनित 115 अभ्यर्थियों के संबंध में जांच के लिए कर्मचारी चयन बोर्ड को पत्र लिखकर आदेश दिए गए हैं। जैसे ही बोर्ड अपनी रिपोर्ट निदेशालय को भेज देगा उसके बाद 5 दिन के अंदर ही जिला आवंटन कर दिया जाएगा साथ ही पदस्थापन के आदेश भी दे दिए जाएंगे।
यह भी पढ़ें : Hariyali Teej : तीज पर महिलाएं ऐसे करें मेकअप, एक ही नजर में हर कोई करेगा तारीफ
इन भर्तियों की भी मांग
बेरोजगारों की पीटीआई सहित स्कूल व्याख्याता, कंप्यूटर अनुदेशक, लाइब्रेरियन,चतुर्थ कर्मचारियों की भर्ती की विज्ञप्ति की मांग है। इसके साथ ही रीट पात्रता की विज्ञप्ति और शिक्षा विभाग में रिक्त पदों पर नई भर्तियों की विज्ञप्ति की मांग को लेकर उनका संघर्ष भी जारी रहेगा।