- छापेमारी में लगाए 27 अफसर और 19 मशीनें
- जीएसटी चोरी का है आरोप
उत्तरप्रदेश के कानपुर में एक कारोबारी के घर पर छापेमारी खूब चर्चित हो रही है। इस कारोबारी के घर में इतना पैसा और सोना मिला है कि अफसर के तो पसीने छूटे ही मशीनें भी हार मान चुकी है। इस रेड में इतने पैसे मिले कि गिनते-गिनते मशीनें भी थक गई। आखिर कौन है ये शख्स जिसके घर में 36 घंटे तक की छापेमारी चली। इस दौरान 180 करोड़ रुपये की बरामदगी हुई।
यह भी पढ़ें : राजस्थान के इन गांवों में अब कदम रखना भी गुनाह, हो सकती है कानूनी कार्रवाई
छापेमारी में लगाए 27 अफसर और 19 मशीनें
यह चर्चित छापेमारी यूपी के कानपुर में इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर पर हुई। आयकर विभाग और डीजीजीआई की रेड में कारोबारी पीयूष जैन के घर 36 घंटे पर छापेमारी चली। इस दौरान कारोबारी के घर से इतना बड़ा खजाना मिला कि अधिकारियों की आंखें फटी की फटी रह गई। इस छापेमारी में 180 करोड़ रुपये की बरामदगी हुई जिसे गिनने के लिए 27 अफसर और 19 मशीनें लगानी पड़ी। घर के अंदर और बाहर पुलिस की तैनाती की गई थी।
यह भी पढ़ें : Hariyali Teej : तीज पर महिलाएं ऐसे करें मेकअप, एक ही नजर में हर कोई करेगा तारीफ
जीएसटी चोरी का है आरोप
कारोबारी पीयूष जैन नामी कारोबारी है। करीब 40 से भी अधिक कंपनियों के मालिक पर फर्जी फर्म के नाम पर बिल बनाकर जीएसटी की चोरी का आरोप लगा है। उनकी कंपनी ने फर्जी फर्म के नाम से बिल बनाकर करोड़ो रुपयों का उलटफेर किया। उनके घर से 200 से भी अधिक इनवॉइस और ई-वे बिल मिले हैं। पीयूष जैन का इत्र का सारा बिजनेस मुंबई से ही चलता है। विदेशों में भी इनका इत्र निर्यात किया जाता है।