फिल्म एक्टर के खुद ही हाॅल में जाकर अपनी एक्टिंग पर लोगों को तालियां बजाते न देख पाए। तो दुख और मायूसी तो होगी ही। एक्टर आरुष वर्मा के साथ ऐसा ही हुआ है। वे खुद ही अपनी फिल्म देखने के लिए सिनेमाहाॅल नहीं जा पाए। OMG 2 में छोटी सी उम्र में अपनी एक्टिंग का जादू बिखेरने वाले आयुष के साथ ऐसा 18 साल से कम उम्र के कारण हुआ है। उन्होंने फिल्म में पंकज त्रिपाठी के बेटे का रोल अदा किया है और इस फिल्म को एडल्ट सर्टिफिकेट मिला है। जिससे वे हाॅल में जाकर फिल्म नहीं देख सके। यह उनके करियर की पहली फिल्म थी। जिसे वे बड़े पर्दे पर देखना चाहते थे।
परिवार और दोस्तों में है एक्साइटमेंट
आरुष वर्मा के परिवार और दोस्तों में फिल्म के लिए गजब का एक्साइटमेंट है। उनके फिल्म न देख पाने के कारण सभी को बहुत दुख हो रहा है। पहली फिल्म के कारण यह और भी ज्यादा है। यही नहीं फिल्म का मकसद भी लोगों को सेक्स एजुकेशन देना है। जिससे वे सभी जागरूक होंगे।
सबजेक्ट है सभी के लिए जरूरी
फिल्म में ऐसा सब्जेक्ट उठाया गया है जो कोई जल्द बोलना भी पसंद नहीं करता। सेक्स एज्यूकेशन हर बच्चे के लिए जरूरी है। यह उनकी सुरक्षा और समझ को और बढ़ाता है।
मतलब नहीं ए सर्टिफिकेट का
यह फिल्म जब बच्चों को शिक्षा देने की है तो बच्चे ही इसे न देख पाएं तो क्या फायदा है। सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म को 18़ वर्ष से ज्यादा वालों का सर्टिफिकेट देकर इसका मतलब ही खत्म कर दिया है। इस वजह से ही मैं इसे नहीं देख पाया।