Teacher Cluster Training : जयपुर। पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राहोली में दो दिवसीय शिक्षक क्लस्टर ट्रेनिंग का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण में राहोली, चनानी और हनौतिया बुजुर्ग पंचायत के शिक्षकों के लिए हिंदी और गणित विषय की कार्यशाला का आयोजन किया गया।
यह भी पढ़ें : सलूंबर सीट पर मुख्यमंत्री भजनलाल का बड़ा खेल, Rajkumar Roat की बढ़ी टेंशन
रीडिंग कॉर्नर और पाठ योजना पर चर्चा हुई
कार्यशाला के दौरान प्राथमिक कक्षाओं में अध्ययन करवाने वाले हिंदी और गणित शिक्षकों ने बच्चों के साथ नवाचार पाठ्य सामग्री का उपयोग करते हुए शिक्षण कार्य पर चर्चा की। रीडिंग कॉर्नर और पाठ योजना पर विस्तृत विमर्श किया गया। इसके साथ ही स्तर से पीछे चल रहे बच्चों के साथ उप-समूह बनाने की प्रक्रिया पर भी ध्यान केंद्रित किया गया, ताकि उनके साथ बेहतर कार्य किया जा सके।
21वीं सदी का एहसास हमें परिवर्तन दिखना चाहिए
समापन समारोह की अध्यक्षता कर रहे पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी राहोली डाॅ.योगेंद्र सिंह नरूका ने कहा कि शिक्षक समुदाय को शिक्षण कार्य में 21वीं सदी के कौशल अपनाने चाहिए। 21वीं सदी का एहसास हमें और हमारे विद्यालयों में पढ़ रहे बच्चों को भी होना चाहिए। सदी का कैलेण्डर बदल गया है तो कुछ तो परिवर्तन हममें दिखना चाहिए कि हम 21वीं सदी के शिक्षक है। कार्यशाला में अजीम प्रेमजी फाउंडेशन से इंदिरा पांचाल और अनिल गुप्ता ने शिक्षकों को नवाचार से अवगत कराया।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।