Dausa by-election : दौसा विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी रोहित शर्मा चुनावी मैदान में उतर गए है। शनिवार को रोहित शर्मा द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने भाजपा को उसके परिवारवाद के लिए घेरा तो वहीं कांग्रेस पर भाजपा से गठबंधन के आरोप भी लगाए। रोहित चायवालस ने भाजपा को परिवारवाद पर घेरते हुए कहा कि “ कल रात मेरें सपने में अटल जी आए थे और फूट फूट कर रोयें और कहे की रोहित, अपने सिद्धांतों को खो चुकी आज की इस भाजपा को अब तुम्हें ही बचाना हैं, मैं अटल जी की इस भाजपा को बचाने की लड़ाई लड़ रहा हूँ । एक सीट के हारने से भाजपा नहीं हारेगी, परन्तु यदि परिवारवाद जीता तो भाजपा की नैतिक हत्या होगी जो मुझे मंज़ूर नहीं है।
यह भी पढ़ें : हनुमान ने कनिका बेनीवाल पर लगाया दांव, बीजेपी-कांग्रेस के छूटे पसीने
सामान्य वर्ग का टिकट काटने पर रोहित ने जताया विरोध
रोहित कुमार शर्मा ने कहा कि दौसा की सीट सामान्य वर्ग की सीट रही है, यहां पर पहले साजिश के तहत भीतरघात के द्वारा सामान्य वर्ग के प्रत्याशी को हराया गया और उसका बहाना देते हुए प्रत्याशी की जगह वर्ग ही बदल दिया गया, जो कि निंदनीय और समाजों में फूट डालने वाला है। इस हरकत से सामान्य वर्ग नाराज है जो की समय आने पर दोनों हीं पार्टियों को करारा जवाब देगा ।
दौसा में हुआ भाजपा-कांग्रेस गठबंधन
रोहित शर्मा ने कहा कि पूरा दौसा जानता है कि आज दौसा में भाजपा कांग्रेस का गठबंधन हो चुका है। बस यही कारण है कि पहले सामान्य वर्ग का भाजपा से टिकट कटा, तो बाद में भाजपा नेताओं के दबाव में कांग्रेस ने भी सामान्य वर्ग का टिकट काटा, रोहित ने बिना नाम लिए कहा की दौसा में पहले भगवा पार्टी के नेता दूसरी पार्टी के प्रत्याशी को जीतवाते है तो फिर दूसरी पार्टी उनसे मित्रता धर्म निभाने का कार्य करते हुए प्रत्याशी चयन करती है, दोनों ही पार्टियां जनता को बेवकूफ समझती है, परन्तु दौसा की जनता अब सब जानती है।
चुनाव जीता तो भगवा पार्टी में ही जाऊंगा
रोहित से जब पूछा गया कि चुनाव जीतने के बाद वो किस पार्टी के समर्थन में जाएंगे तो रोहित शर्मा ने कहा भगवा मेरें दिल में हैं, मेरी नामांकन रैली में भी हर गाड़ी पर भगवा ध्वज था, मैं बस राजनीति सें परिवारवाद को दूर करने के लिए निर्दलीय चुनाव लड़ रहा हूं। चुनाव जीतने के बाद जो पार्टी भगवा की बात करेगी, परिवारवाद को पुन: ना दोहराने की बात करेगी उसे अपना समर्थन दूंगा ।
जनता मेरीं आंखों में देख सकती है दौसा का भविष्य
रोहित शर्मा ने कहा कि में प्रारंभ से दौसा के विकास की लड़ाई लड़ रहा हूं, विधायक ना रहते हुए मैंने दौसा के कई विकास कार्यों के लिए भाग-दौड़ की है, मेरा प्रथम लक्ष्य दौसा का विकास और दौसा को अति संवेदनशील क्षेत्र से मुक्ति दिलाना है, दौसा की जनता आज खुद दौसा के इस बेटे की आंखों में दौसा के उज्ज्वल भविष्य की परिकल्पना देख सकती है ।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।