दौसा। Kirodi Meena News : कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने किरोड़ी लाल मीणा के भाई जगमोहन मीणा को दौसा से भाजपा का टिकट मिलने पर हमला बोला था। इस बयान पर किरोड़ी लाल मीणा ने पटलवार करते हुए कहा, हां भवानी जाग गई है, इसी वजह से मुस्लिम समाज वोट देने का तैयार हो रहा है। मुस्लिम समाज आश्वस्त कर रहा है कि हम तन, मन और धन से किरोड़ी लाल मीणा के भाई को वोट देंगे।
पेपर लीक करने वाला नहीं बख्सा जायेगा : Kirodi Meena
गोविंद सिंह डोटासरा के बयान बड़े मगरमच्छों से मिले हुए बीजेपी नेताओं को एसओजी गिरफ्तार क्यों नहीं कर रही है। इस सवाल का जवाब देते हुए किरोड़ी लाल मीणा ने कहा, पेपर लीक माफियों से कड़ी से कड़ी को जोड़ने में वक्त लगता है। एसओजी ने कार्रवाई की उसका परिणाम आरपीएससी के दो मेंबर और 50 थानेदार जेल में हैं। लेकिन एकबार कड़ी जुड़ जायेगी तो कोई नेता, कोई मंत्री भी नहीं बचेगा, जेल तो जाना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें : Rajasthan by-election : 5 सीटों पर भाई, पत्नी और बेटे मैदान में! जानिए कहां किसका दबदबा!
ईओ भर्ती परीक्षा रद्द होने पर किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि पेपर लीक होने के कारण से परीक्षा रद्द हुई। उन्होंने कहा कि हमने उस समय आदोलन किया था। उन्होंने कहा कि कुछ का परीक्षा रद्द कर दिया गया, वहीं कई लोगों पर कार्रवाई हो रही है। परीक्षा इसलिए रद्द की गई है, जिससे युवओं को भविष्य सुरक्षित रहे। वहीं तुलसाराम के बारे में कहा कि वह पेपर लीक करने वाला माफिया है।
डोटासरा ने दिया था ये बयान
बता दें कि डोटासरा ने किरोड़ी मीणा (Kirodi Meena) के भाई जगमोहन को दौसा से बीजेपी का टिकट मिलने पर तंज कसा था। उन्होंने कहा था कि 3 महीने से रूठे थे और लेकिन भाई को टिकट मिलते ही भवानी जाग गई है। डोटासरा ने कहा है कि क्या किसी ने सोचा था कि किरोड़ी लाल मीणा कृषि मंत्री बनेंगे। कृषि मंत्री बनते ही भाई के टिकट के लिए किसानों के हितों को दरकिनार करके सरकार के खिलाफ हड़ताल करेंगे। आवाज बुलंद करेगा, गांव छोड़ देगा और बंगला छोड़ देगा, ऐसा किसी ने सोचा था। उन्होंने कहा है कि मैं राजनीति नहीं कर रहा हूं, लेकिन, सही कह रहा हूं। डोटासरा ने तंज कसते हुए कहा है कि जिस व्यक्ति को जो जिम्मेदारी दी जाती है, उस व्यक्ति को अपने जिम्मेदारी पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ निभानी चाहिए। एक मंत्री 3 महीने तक रूठ जाता है, लेकिन भाई को टिकट मिलते ही भवानी जाग गई है।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।