Sachin Pilot on Naresh Meena : देवली- उनियारा। राजस्थान में 7 सीटों पर होने जा रहे विधासभा सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव के बीच राजस्थान की देवली उनियारा विधानसभा सीट सबसे हॉट सीट बन गई है। इस सीट से कांग्रेस से बागी होकर निर्दलीय तौर पर चुनाव लड़ रहे नरेश मीणा ने कांग्रेस के साथ साथ भाजपा की भी मुश्किल बढ़ा दी है। इसी बीच अब बयानबाजी का भी दौर जारी है। देवली उनियारा सीट पर नरेश मीणा के समर्थन में हनुमान बेनीवाल, राजकुमार रोत और रविंद्र सिंह भाटी जैसे बड़े नेता भी आ गए है। इसी बीच अब नरेश मीणा को लेकर सचिन पायलट ने भी बड़ा बयान दिया है। उपचुनाव से पहले टिकट को लेकर सचिन पायलट ने नरेश मीणा का समर्थन भी किया था, आइए जानते है क्या है पूरा मामला?
नरेश मीणा ने बढ़ाई कांग्रेस-बीजेपी की टेंशन
टोंक जिले की देवली उनियारा विधानसभा सीट पर कांग्रेस के बागी नेता नरेश मीणा (Naresh Meena) ने कांग्रेस के साथ साथ भाजपा की भी हालत खराब कर दी है। पहले जहां नरेश मीणा टिकट के लिए शक्ती प्रदर्शन कर रहे थे। तब सचिन पायलट (Sachin Pilot) खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर उनकी पोस्ट शेयर कर रहे थे। लेकिन नरेश मीणा को टिकट नहीं मिला और नरेश मीणा बागी हो गए। वही अब सचिन पायलट ने दौसा चुनाव प्रचार के दौरान नरेश मीणा को कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने को लेकर पहली बार बयान दिया है।
यह भी पढ़ें:- Deoli-Uniyara by-election : नरेश मीणा को हेलीकॉप्टर दे गया ये नेता, बीजेपी-कांग्रेस के उड़े होश
नरेश मीणा को लेकर पायलट ने दिया बड़ा बयान
नरेश मीना को कांग्रेस से टिकट नहीं को लेकर सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने कहा कि पार्टी सबसे बड़ी होती है, पार्टी से उपर कुछ नहीं है। सभी को अनुशासन में रहकर काम करना चाहिए। इसके साथ ही पायलट ने कहा कि राजस्थान की सातों सीट पर कांग्रेस जीतने जा रही है। बता दे कि नरेश मीणा सचिन पायलट के करीबी माने जाते है। जब नरेश मीणा ने टिकट के लिए शक्ती प्रदर्शन किया था। तब सचिन पयालट ने खुद अपने एक्ट प्लेटफॉर्म पर नरेश मीणा के विडियों शेयर किए थे और नरेश मीणा के भी कांग्रेस से बागी होने के बाद कहा था कि राजनीतिक पार्टियां युवाओं की राजनीति हत्या करती हैं। अगर 2023 के विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस मुख्यमंत्री बना देती तो राजस्थान में बीजेपी की सरकार नहीं बनती है। मतलब नरेश मीणा ने खुद के साथ ही कांग्रेस पर सचिन पायलट को भी इग्नोर करने का बडा आरोप लगाया था, लेकिन अब सचिन पायलट ने कहा है कि नरेश मीणा को पार्टी के साथ रहना चाहिए था।
देवली उनियारा में होगा त्रिकोणीय मुकाबला
इस सीट पर कांग्रेस ने कस्तूर चंद मीना और भाजपा ने राजेंद्र गुर्जर को टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा है। वहीं, कांग्रेस के बागी नरेश मीना ने मुकाबले को त्रिकोणीय और रोचक बना दिया है। जिससे कांग्रेस और भाजपा की मुश्किलें बढ़ गई है, दोनों ही पार्टियों को हार सताने लगी है। क्योकि नरेश मीणा के समर्थन कांग्रेसी भी नरेश हो भी वोट देंगे, इसके अलावा हनुमान बेनीवाल, राजकुमार रोत और रविंद्र सिंह भाटी के समर्थन भी नरेश मीणा को ही वोट देंगे। इसके साथ ही जो लोग भाजपा और कांग्रेस को वोट नहीं देना चाहते वह भी नरेश मीणा को ही वोट करेंगे। ऐसे में दोनों की मुख्य पार्टियों की मुश्किल बढ़ी हुई है।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।