Rajasthan Politics : जयपुर। राजस्थान में उपचुनाव के बीच भाजपा और कांग्रेस नेताओं की एक दूसरे पर बयानबाजी चरम पर है। इसी बीच अब पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है और यह जंग फिलहाल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर चरम पर चल रही है। अब मदन दिलावर के आरोप के बाद अब गोविंद सिंह डोटासरा ने भी जबरदस्त तरीके से पलटवार किया है और मदन दिलावर को मंदबुद्धि बता दिया, आइए जानिए क्या पूरा माजरा?
यह भी पढ़ें : चौरासी सीट पर Rajkumar Roat ने बढ़ा दी भाजपा-कांग्रेस की टेंशन, BAP ने किया बड़ा खेल
दिलावर और डोटासरा में छिड़ी जंग
दरअसल राजस्थान में सात सीटों पर हो रहे उपचुनाव के बीच वर्तमान शिक्षा मंत्री मदन दिलावर और पूर्व शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के बीच एक्स पर जुबानी जंग छिड़ी हुई है। मदन दिलावर ने डोटासरा के पिछले कार्यकाल पर सवाल उठाते हुए कहा कि न्होंने अपने कार्यकाल में एक भी पदोन्नति क्यों नहीं की? इसका जवाब देते हुए गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि माननीय मंत्री जी, पहले काउंसलिंग और पदोन्नति में अंतर समझिए फिर सवाल कीजिए। इसके साथ ही डोटासरा ने यहां तक कह दिया कि ‘मंदबुद्धि के मकड़जाल पर मैं क्या जवाब दूं? बता दें कि मदन दिलावर ने एक्स पर एक पोस्ट कर लिखा था कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा बताएं कि उन्होंने अपने कार्यकाल में एक भी पदोन्नति क्यों नहीं की? हमने 6300 व्याख्याता की वाइस प्रिंसिपल के पद पर पदोन्नति की। इसी तरह मदन दिलावर ने अपने कार्यकाल के सारे काम गिनवा दिए, इसके बाद गोविंद सिंह डाटासरा ने शिक्षा मंत्री मदन दिलावर की पोस्ट का जवाब देते हुए पोस्ट कर दी और शिक्षा मंत्री पर हमला बोल दिया।
कांग्रेस शासन में हुई थी 10 हजार से ज्यादा लोगों की पदोन्नति
डोटासरा ने लिखा कि माननीय मंत्री जी, पहले काउंसलिंग और पदोन्नति में अंतर समझिए फिर सवाल कीजिए। व्याख्याता से उप-प्राचार्य के 10,096 पदों पर पदोन्नति कांग्रेस शासन में हुई थी। उप-प्राचार्य का यथास्थान पदस्थापन भी कांग्रेस शासन में हुआ लेकिन न्यायालय स्थगन के कारण काउंसलिंग नहीं हो पाई। न्यायालय से स्थगन में छूट के बाद इन्होंने सिर्फ काउंसलिंग की जिसे मंत्री जी DPC बता रहे हैं। अन्य सभी बिंदुओं पर आप स्वयं ‘जल्द निस्तारण’ ‘विचाराधीन’ और ‘प्रार्थना’ में अटके हो तो आपकी मंदबुद्धि के मकड़जाल पर जवाब मैं क्या दूं?
बता दें कि इससे पहले भी शिक्षक भर्ती में महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण को लेकर भी दोनों नेताओं में तीखी बयानबाजी हुई थी। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा था कि सरकार में पोपाबाई का राज चल रहा है। थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती में 50 प्रतिशत महिला आरक्षण की सरकार ने घोषणा कर दी, लेकिन नियमों में संशोधन ही नहीं किया। जिस पर शिक्षामंत्री मदन दिलावर ने पलटवार करते हुए कहा कि रीट में चीट करने के जिम्मेदारों को हर जगह खोट ही दिखाई देगा। बड़बोले गोविन्द डोटासरा ने आंखों पर पट्टी बांध रखी है।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।