प्रदेश में राइट टू हेल्थ बिल के कारण रेजीडेंट लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। जयपुर सहित उदयपुर, कोटा, अजमेर, जोधपुर में प्राइवेट डॉक्टर्स के साथ सरकारी रेजीडेंट भी प्रदर्शन कर रहे हैं। एसएमएस में डॉक्टर्स ने काम करना बंद कर दिया। इस कारण हॉस्पिटल में मरीजों को काफी परेशानी हो रही है।
अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। प्रदेश के कई जिलों में गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों के ऑपरेशन को भी टालना पड़ रहा है। इलाज के अभाव में कई मरीजों की तो मृत्यु भी हो चुकी है।
प्रदेशभर में डॉक्टरों के बढ़ते विरोध और नुकसान के चलते इनके खिलाफ सरकार ने अब सख्त एक्शन लेने की तैयारी कर ली गई है। जोधपुर मेडिकल कॉलेज के सुपरिंटेंडेंट ने रेजिडेंट्स को टर्मिनेट करने की वॉर्निंग दे दी है। साथ ही कहा गया कि अगर तुरंत काम पर नहीं गए तो ऐसे डॉक्टर्स को बर्खास्त किया जाएगा।