जयपुर। Makkhan Lal Meena Helicopter : दौसा विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार मक्खनलाल मीणा प्रचार के लिए हेलीकॉप्टर ले आए हैं। अब वो खुद के साथ ही हेलीकॉप्टर से ही देवली उनियारा से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे नरेश मीणा (Naresh Meena) का भी प्रचार करेंगे। दरअसल, मक्खनलाल मीणा ने पहले ही कहा था कि नरेश मीणा आप चिंता मत करो मैं प्रचार के लिए हेलीकॉप्टर लेकर आ रहा हूं। अब मक्खनलाल मीणा ने जो कहा था वो कर दिखाया है। चुनावों के उन्हें बांसुरी चुनाव चिन्ह मिला है इसी वजह से वो हेलीकॉप्टर में भी बांसुरी बजाते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट से लाइव किया।
आपको बता दें कि दौसा निर्दलीय उम्मीदवार मक्खन लाल मीणा हेलिकॉप्टर से चुनावी प्रचार में जुट गए है। उन्होंने कहा है कि मैं नरेश मीणा के प्रचार के लिए देवली-उनियारा जाऊगा और नरेश मीणा से किया हुआ वादा निभाऊगा…..बता दें कि मक्खन लाल मीणा को चुनावी चिन्ह बांसुरी है। उन्होंने हेलिकॉप्टर को उड़ान भरने से पहले बांसुरी बजाई हो हेलिकॉप्टर ने उड़ान भरी।
यह भी पढ़ें : Dausa by-election : बीजेपी नेता ने सचिन पायलट को बनाया निशाना, कहा-कांग्रेस को बता दी झूठी पार्टी
बता दें कि दौसा से बीजेपी ने किरोड़ी लाल मीणा के भाई जगमोहन और कांग्रेस ने डीसी बैरवा को टिकट दिया है। लेकिन मक्खन लाल मीणा भी निर्दलीय चुनावी मेदान में उतर गए है। जिससे बीजेपी की टेंशन बढ़ गई है। क्योंकि मक्खन लाल मीणा बीजेपी के वोट बैंक में छेद कर सकते है। वहीं मक्खन लाल मीणा सवाईमाघोपुर से भी लोकसभा चुनाव लड़ चुके है। हालांकि यह तो वक्त ही बताएंगा कि दौसा में राजतिलक किसके होगा। लेकिन मक्खन लाल मीणा ने हैलिकॉप्टर से चुनावी प्रचार में उतर कर दौसा विधानसभा में हलचल पढ़ा दी है।
माना जा रहा है कि मक्खन लाल मीणा अब हैलीकॉप्टर से देवली उनियारा जा सकते है और वो नरेश मीणा किया वादा निभा सकते है। बता दें कि देवली उनियारा में नरेश मीणा का माहौल बहुत बढ़िया बन गया है क्योंकि नरेश मीणा को सभी जातियो का समर्थन मिल रहा है। बता दें कि देवली उनियारा से कांग्रेस ने केसी मीणा और बीजेपी ने राजेंद्र गुर्जर को टिकट दिया है। वहीं कांग्रेस में फूट की वजह से बीजेपी को फायदा मिल सकता है। लेकिन कांग्रेस के बागी उम्मीदवार नरेश मीणा ने कांग्रेस के साथ अब बीजेपी के भी होश उड़ा दिए है, क्योंकि उनके समर्थन में कई दिग्गज नेता उतर चुके है।
आपको बता दें कि राजस्थान में उपचुनाव 13 नवंबर को होंगे और इसका रिजल्ट 23 नवंबर को आयेगा।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।