राजस्थान में बीते कुछ समय से चल रही हिंसक और अशांति की वारदातों को रोकने के लिए सरकार की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इसके लिए राजस्थान सरकार की ओर से शांति एवं अहिंसा विभाग में अच्छे खासे पदों पर भर्ती की तैयारियां की जा रही हैं। विभाग की ओर से 50 हजार पदों पर भर्तियां की जा रही हैं। जिसके तहत महात्मा गांधी सेवा प्रेरक के पदों पर 50 वर्ष तक के उम्मीदवारों की भर्तियां की जाएंगी। पद के लिए फाॅर्म 29 अगस्त तक भरे जा सकते हैं।
शैक्षिक योग्यता
राजस्थान महात्मा गांधी सेवा प्रेरक के पदों पर भर्ती के लिए सिर्फ 12 पास योग्यता मांगी गई है। महात्मा गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर में प्रमाण पत्र धारक, पुलिस मित्र, स्काउट गाइड, एनसीसी एनवाईके सर्टिफिकेट धारी, सुरक्षा सखी, पूर्व बजट घोषणा में चयनित महात्मा गांधी सेवा प्रेरक एवं महिला एसएचजी को भर्ती में भाग लेने के लिए पहले उम्मीदवार माना जाएगा।
सैलरी
इस भर्ती में सिलेक्ट होने पर उम्मीदवारों को हर माह 4500 सैलरी दी जाएगी।
ऐसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और जिला स्तर पर इंटरव्यू के बाद होगा।
अप्लाई
उम्मीदवार को शांति एवं अहिंसा विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट के होम पेज पर जाना है। जिसके बाद 2023 की इस भर्ती पर क्लिक करें। एसएसओ पोर्टल पर अपनी एसएसओ आईडी को लॉगइन कर ऑनलाइन फाॅर्म भरें।