Rajkumar Roat News : जयपुर। राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव का प्रचार खत्म हो चुका है। बुधवार यानी कल सभी सीटों पर वोट डाले जाने है। इसी बीच अब सबसे हॉट सीट चौरासी में राजकुमार रोत की राजनीति खत्म करने की साजिश रची जा रही है। जी हां, जिस मंच पर राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने रोत के खिलाफ प्रचार किया उसी मंच पर भाजपा नेता ने रोत के खिलाफ कुछ ऐसा बोल दिया कि चौरासी विधानसभा क्षेत्र सहित पूरे प्रदेश की सियासत में बवाल मच गया है। राजकुमार रोत ने भी भाजपा को खुली चुनौती दे डाली है, तो चलिए विस्तार से जानते है कि आखिर यह पूरा मामला क्या है?
उपचुनाव के बीच तेज हुई जुबानी जंग
चौरासी में विधासभा उपचुनाव के बीच चुनाव प्रचार खत्म होते-होते जुबानी जंग तेज हो गई है। बात इतनी बढ़ गई है कि FIR तक की नौबत आ चुकी है। दरअसल उप-चुनाव प्रचार के अंतिम दिन चौरासी विधानसभा के कुआ में भाजपा की जनसभा थी। जहां मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भाजपा के प्रत्याशी कारीलाल ननोमा के लिए सभा की थी। उस सभा में चिखली पंचायत समिति के ग्राम पंचायत बडगाम के सरपंच कांतिलाल ने राजकुमार रोत (Rajkumar Roat) को लेकर ऐसा बयान दिया कि सियासत में बवाल मच गया और राजकुमार रोत ने FIR करवाने की बात कह दी। सरपंच कांतिलाल ने मंच से कहा, “भारत आदिवासी पार्टी के सांसद राजकुमार रोत ने लोकसभा चुनाव से पहले बयान जारी करते हुए कहा था कि आदिवासी लडकियों की शादी मुस्लिम समाज के लडकों के साथ करना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसे आदिवासी समाज को बरगलाने वाले लोगों को मार देना चाहिए। आदिवासी समाज की लड़कियों की शादी मुस्लिम समाज से नहीं होगी।”
यह भी पढ़ें:- Deoli-Uniyara by-election : नरेश मीणा को हेलीकॉप्टर दे गया ये नेता, बीजेपी-कांग्रेस के उड़े होश
राजकुमार रोत ने किया पलटवार
सरपंच कांतिलाल के बयान के बाद राजकुमार रोत (Rajkumar Roat) कहां रुकने वाले थे, जैसे ही सरपंच ने रोत के खिलाफ इस तरह का बयान दिया, तो सांसद राजकुमार रोत ने भी वीडियों जारी कर रहा कि “मैने ऐसा बयान नहीं दिया।” उन्होंने भाजपा समर्थित सरपंच कांतिलाल के बयान का विरोध किया. उन्होंने कहा कि भाजपा ने आचार संहित का उल्लंघन किया है। उनके खिलाफ FIR दर्ज कराई जाएगी। इसके साथ ही राजकुमार रोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पॉस्ट की जिसमें लिखा की चौरासी उपचुनाव को लेकर मुख्यमंत्री की सभा में बीजेपी के एक पदाधिकारी ने भरे मंच से मुझे मारने की धमकी दी, और बीजेपी के कार्यकर्ताओं को खुली छूट दी है कि मार दो उड़ा दो, रास्ते से हटा दो एवं कई अन्य पदाधिकारियों ने भी अमर्यादित भाषा का उपयोग किया! प्रशासन तत्काल कार्यवाही करें, और मुझे व भारतीय के किसी भी पदाधिकारी के साथ कुछ होता है तो राजस्थान के मुख्यमंत्री जिम्मेदार रहेंगे!
इतना सब कुछ होने के बाद भी सरपंच कांतिलाल अपने बयान पर डटे हैं। उन्होंने कहा कि सांसद राजकुमार रोत (Rajkumar Roat) ने सार्वजनिक रूप से कहा था कि आदिवासी लड़कियों को मुस्लिम से शादी करनी चाहिए। इसका वो खुद विरोध करते हैं, हम आदिवासी समाज में ही लडकियों की शादी कराएंगे। राजकुमार रोत कौन होता है, जो हमें दूसरे धर्म में शादी करने की सलाह देते हैं। हालांकि अब देखना होगा कि मतदान के दिन मतदाताओं पर इसका क्या असर होता है।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।