- पूर्व राज्यपाल कुरैशी ने उठाए अपनी ही पार्टी पर सवाल
- कांग्रेस के हिन्दुत्व की और बढ़ते कदम पर जताई नाराजगी
भोपाल। चुनाव से पहले कांग्रेस के कदम हिन्दुत्व की और बढ़ते जा रहे है। पीसीसी चीफ कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में धीरेन्द्र शास्त्री की कथा के बाद अब प्रदीप मिश्रा की कथा का आयोजन होने जा रहा है। कांग्रेस के हिन्दुत्व की और बढ़ते कदमों पर कांग्रेस के नेता ने सवाल खड़े कर दिए है। पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी ने कांग्रेस के इन बढ़ते कदमों पर नाराजगी जताई है। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर आयोजित अल्पसंख्यक सम्मेलन में अजीज कुरैशी ने शिरकत की। इस दौरान कुरैशी ने मंच पर विवादित बयान दिया।
यह भी पढ़े: राजस्थान फतह करने को भाजपा ने बनाई रणनीति, 2 सितंबर को वसुंधरा यहां से भरेंगी हुकार
कुरैशी ने सभी पार्टीयों से किया सवाल मुसलमान आपको क्यों वोट दे
अजीज करैशी ने कहा हम एक हद तक बर्दाश्त कर सकते है। हमारे घर बाजार जला दो हमारी बहनों के हाथों की चूड़िया तोड़ दो जब पानी हद से गुजर जाएगा तो हमने भी हाथों में चूड़ियां नही पहनी 2-3 करोड़ मर भी गए तो कोई हर्ज नहीं। कुरैशी ने कहा कांग्रेस के नेता धार्मिक यात्राओं का आयोजन कर रहे है। गंगा मैया की जय बोल रहे है। यह बड़े ही शर्म की बात है ये डूब मरने की बात है। कुरैशी ने कहा मुझे कोई डर नहीं यदि पार्टी से निकाल भी दिया तो। कुरैशी ने कहा सारी पार्टियां जिसमें कांग्रेस भी शामिल है मुसलमान आपका गुलाम नहीं है। मुसलमान क्यों वोट दे, मुसलमान को नौकरी दी नहीं जाती, सेना, पुलिस मे लेते नहीं तो मुस्लमान क्यों वोट दे।
कुरैशी रह चुके है कैबिनेट मंत्री
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजीज कुरैशी अत्तराखण्ड, उत्तर प्रदेश सहित मिजोरम के राज्यपाल रहे है। इसके साथ ही कुरैशी को 24 जनवरी 2020 को मध्यप्रदेश की सरकार के द्वारा उर्दू अकादमी का अध्यक्ष भी नियुक्त भी किया गया। कुरैशी ने मिजोरम के 15 वें राज्यपाल के रूप में कार्य किया था। वहीं कुरैशी 1973 में मध्यप्रदेश में कैबिनेट मंत्री के रूप में भी कार्य कर चुके है।