Naresh Meena News : देवली-उनियारा विधानसभा सीट पर उपचुनावों की वोटिंग चल रही है। इस दौरान यहां बड़ा खेला होता दिखाई आ रहा है। क्योंकि नरेश मीना का जहां एक ओर थप्पड़ गूंज रहा है, वहीं उन्हें जनता का समर्थन भी मिल रहा है। इसके बल पर नरेश मीणा एक बड़ा गेम कर सकते हैं। बता दें निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा चुनावों में पूरा दम लगा चुके हैं। अब इसका प्रभाव वोटिंग में दिख रहा है। इसी बीच उनकी पुलिस अधिकारियों से भी झड़प हो गई है।
महिलाओं के साथ धरने पर बैठे नरेश मीणा
ऐसे में वो बहस करते हुए जनता के बीच जाकर बैठ गए। यहां सड़क को खाली करने को लेकर पुलिस उन्हें समझा रही थी। जिसे मानने को वो तैयार नहीं थे और उनका साथ देने के लिए उनके समर्थक नारेबाजी कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया में भी चुनावी हलचल साफ देखने को मिल रही है। इस बीच एक सोशल मीडिया की पोस्ट जमकर वायरल हो रही है। जिसे देखकर नरेश मीना (Naresh Meena) के समर्थकों में जहां एक ओर सरकारी अधिकारी को थप्पड़ मारने की बातें हो रही हैं तो वहीं दूसरी ओर खुशी की लहर दौड़ रही है। अब आखिर मामला क्या है वो भी जान लेते हैं।
यह भी पढ़ें:- Deoli-Uniyara by-election : नरेश मीणा को हेलीकॉप्टर दे गया ये नेता, बीजेपी-कांग्रेस के उड़े होश
थप्पड़ कांड के बाद पुलिस अधिकारी से भिड़े नरेश मीणा
बीजेपी हो या कांग्रेस दोनों ने ही उपचुनावों में अपना दम झोंक चुके हैं। स्टार प्रचारकों ने प्रचार किया। 40-40 स्टार प्रचारक बीजेपी और कांग्रेस लगाए हैं, लेकिन दोनों ही पार्टियों पर नरेश मीणा का ये चुनावी पैंतरा भारी पड़ रहा है। निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा अकेले यहां चुनाव में जान फूंक रहे हैं। नरेश मीणा (Naresh Meena) का युवाओं में ज्यादा क्रेज देखा जा रहा था। इसी बीच नरेश मीणा पुलिस अधिकारी से भी बहस करते नजर आ रहे हैं। उनके आस—पास युवाओं और महिलाओं की भीड़ भी नजर आ रही है। जो उनका बीच—बीच में नरेश मीणा जिंदाबाद कर समर्थन कर रहे हैं। ऐसे में मीणा जिद पर अड़े हैं कि जब तक अधिकारी वहां नहीं आती वे वहीं पर ही बैठे रहेंगे। अब मीणा का चुनावी परिणाम क्या होगा ये तो वक्त ही बताएगा।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।