Naresh Meena News : जयपुर। राजस्थान उपचुनाव की मतगणना शनिवार सुबह 8 बजे थ्री लेयर सिक्योरिटी के बीच शुरू होने वाली है। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने सभी 7 जिलों के निर्वाचन अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए से इन तैयारियां की समीक्षा कर ली है। वहीं प्रदेश की सबसे हॉट सीट बन चुकी देवली-उनियारा में कौन बाजी मारेगा। बता दें कि इस सीट पर बीजेपी उम्मीदवार राजेंद्र गुर्जर और निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा के बीच कांटे की टक्कर है। यदि देवली उनियारा से नरेश मीणा बाजी मारते है तो देवली उनियारा ही नहीं बल्कि पूरे राजस्थान में जश्न मनाया जायेगा।
राजस्थान में हाल ही में हुए उपचुनाव में देवली-उनियारा के समरावता गांव में फर्जी वोटिंग को लेकर बवाल मच गया था। जिसके बाद निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा ने SDM अमित चौधरी को थप्पड़ मार दिया था। नरेश मीणा को आरोप था कि SDM साहब कलेक्टर सौम्या झा के कहने पर फर्जी वोटिंग करा रहे थे। जिसकी वजह से यह विवाद हुआ, लेकिन इसके बाद जो 13 नवंबर की रात हुआ उससे पूरे प्रदेश में हाहाकार मच गया था, क्योंकि पुलिस प्रशासन उस रात नरेश मीणा को गिरफ्तार करने पहुंचा था। इस दौरान पुलिस ने नरेश मीणा को कब्जे में ले लिया था। लेकिन नरेश मीणा के समर्थक पुलिसवालों से भिड़ गए और नरेश मीणा को पुलिस से छुडवा लिया है।
यहां पढ़े:- SDM Amit Choudhary के बयान से खुली कलेक्टर की पोल, Naresh Meena को बेवजह फंसाया गया
इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दी और ग्रामीणों को खदेड़ने के लिए आंसू-गैस के कारतूस फेंके, जिससे भगदड़ मच गई। इस हिंसा में ग्रामीणों को बहुत नुकसान हुआ। उनके वाहनों और मकानों में आग लगाई गई। जिससे उनका बहुत नुकसान हुआ है। हालांकि सरकार ने गांव में हुए नुकसान की भरपाई के लिए तैयार हो गई है, लेकिन न्यायिक जांच और एसडीएम अमित चौधरी और कलेक्टर सौम्या झा पर कार्रवाई को लेकर मामला अटका हुआ है।
शनिवार को 7 सीटों पर हुए उपचुनाव की स्थित साफ हो जायेगी। वहीं प्रदेश की हॉट सीट बन चुकी देवली उनियारा से कौन जीतेगा। इसको लेकर फलौदी सट्टा बाजार कई जगह अनुमान लगाया जा रहा है। भले ही नरेश मीणा चुनाव जीते या हारे उससे कोई फर्क नहीं पडेगा, क्योंकि नरेश मीणा को इस मामले से बहुत ही ज्यादा पॉपुलैरिटी बढ़ गई है। आगामी चुनाव में नरेश मीणा इस सीट से सब पर भारी पड़ सकते है, ऐसे में कहा जा सकता है कि देवली उनियारा में सांसद हरीश मीणा की छुट्टी होना तय है, क्योंकि नरेश मीणा आगे भी वहां से चुनाव लडेंगे। थप्पड़ कांड के बाद नरेश मीणा के सोशल मीडिया अंकाउट् पर फॉलोअर्स में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है, भले ही नरेश मीणा जेल में बंद है….लेकिन प्रदेश में उनकी रिहाई के लिए लोग सड़कों पर उतर गए है और उनके समर्थन में तहसील और जिला स्तर पर रैलियां निकाल रहे है।
बता दें कि नरेश मीणा के समर्थक राजस्थान उपचुनाव के रिजल्ट का ब्रेसबी से इंतजार कर रहे है। अगर नरेश मीणा देवली-उनियारा से जीत दर्ज करते है तो देवली-उनियारा ही नहीं बल्कि पूरे राजस्थान में जश्न और आतिशबाजी की जायेगी। क्योंकि नरेश मीणा ग्रामीणों की मांग को लेकर जो धरना प्रदर्शन किया, उससे यह जाहिर हो जाता है कि नरेश मीणा विधानसभा में जाते है तो वो गरीबों की आवाज को बुलंद करेंगे। मीणा समाज ही नहीं बल्कि सर्व समाज भी नरेश मीणा की जीत की दुआ मांग रहा है, क्योंकि समरावता गांव के लोगों के जो बयान आए है। उसकी सच्चाई पूरे प्रदेश के सामने आ चुकी है और पुलिस प्रशासन पर कई सवाल खड़े हो रहे है।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।