जयपुर। भारत में रेल को देश की लाइफ लाइन कहा जाता है। यहां रोज लाखों यात्री ट्रेन से यात्रा करते हैं। अब भारत रेल नेटवर्क के मामले में एक विकसित देश बन चुका है। भारत का दुनिया के सबसे बड़े रेल नेटवर्क में तीसरा नंबर है। भारत में लोगों के एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए ट्रेन सबसे अच्छा और सस्ता माध्यम है। लेकिन, भारत में भीषण ट्रेन हादसे भी होते हैं। हाल ही में मिजोरम में रेलवे का निर्माणाधीन पुल ढह गया है जिसमें 17 लोगों की मौत हो गई। ऐसा कभी लापरवाही तो कभी तकनीकी गड़बड़ी की वजह से होता है। लेकिन आपको बता दें कि दुनिया में कई ऐसे देश भी जहां ट्रेन हादसे होते ही नहीं। इसके पीछे की वजह भी हैरान करने वाली है। तो आइए जानते इन देशों के बारे में…
कुवैत
यह एक खाड़ी देश है जहां तेल का भंडार है। यह दुनिया के सबसे अमीर देशों में से एक है। इसके बावजूद यहां रेलवे नेटवर्क की बजाए सड़कों को महत्व दिया जाता है। अभी तक कुवैत में कोई रेलवे लाइन नहीं है। हालांकि अब यहां रेलवे प्रोजेक्ट़स की योजना बनाई जा रही है।
यह भी पढ़ें : China कभी भी छेड़ सकता है भयंकर युद्ध, शी जिनपिंग ने संभाली Rocket Force की कमान
भूटान
भूटान दक्षिण एशिया का सबसे छोटा देश है जहां आज भी रेलवे नेटवर्क नहीं है। हालांकि, खबर है कि भूटान के दक्षिणी हिस्से को भारतीय नेटवर्क से जोड़ा जाएगा। भारत नेपाल में तोरीबारी को पश्चिमी बंगाल में हाशिमारा से जोड़ने वाला 11 मील लंबा नेटवर्क बनाएगा।
एंडोरा
यह दुनिया का 16वां सबसे छोटा देश है और यहां भी कोई रेलवे नेटवर्क नहीं। एंडोरा के लोगों का ट्रेन में बैठने का सपना आज तक पूरा नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें : यूरोप का वो देश जहां आसानी से कमाते है भारतीय हर महीने लाखों
साइप्रस
यहां भी कोई रेलवे नेटवर्क नहीं है। हालांकि पहले 1905 से 1951 तक यहां ट्रेन चलती थी, लेकिन पैसे की कमी की वजह से इसे बंद कर दिया गया।
ईस्ट तिमोर
इस देश में भी रेलवे नेटवर्क नहीं हैं और यहां के लोग सड़क से ही आना जाना करते हैं। हालांकि यहां 310 मील लंबे एक्सटेंड इलेक्ट्रिफाइड सिंगल ट्रैक नेटवर्क के निर्माण बनाने का प्रस्ताव है, जिससे लॉस पालोस से बोबोनारो को जोड़ा जाएगा।
यह भी पढ़ें : पाकिस्तानी शख्स ने किया 4th निकाह, 70 साल का बड़ा बेटा भी शादी में शामिल
लीबिया
इस देश में पहले कई रेलवे लाइन थीं। लेकिन कुछ कारणों से सभी रेलवे लाइन बंद हो गईं और 1965 के बाद से लीबिया में कोई रेलवे नेटवर्क चालू नहीं हो पाया।
आपको बता दें कि उपरोक्त देशों के अलावा मॉरीशस, माल्टा, कतर, सोमालिया, यमन, ओमान, मकाओ में भी कोई रेलवे नेटवर्क नहीं है।