Rajasthan Politics : खींवसर। नागौर के खींवसर से बीजेपी के रेवंतराम डांगा की जीत के बाद RLP प्रमुख हनुमान बेनीवाल की मिट्टी पलीत हो गई है, क्योंकि राजस्थान में RLP का अस्तिव खत्म हो गया है, परिणाम के बाद सबसे ज्यादा किसी बात की चर्चा है तो वह है चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर का बयान था, जब उन्होंने हनुमान बेनीवाल को चैलेंज किया था कि बीजेपी चुनाव हार गई तो मूंछ मुंडवा लूंगा, आइए जानते है क्या है पूरा मामला?
बता दें कि चुनाव परिणाम के बाद हनुमान बेनीवाल ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि अगर राजा के मूंछों पर बात नहीं आती तो रेवंतराम डांगा नहीं जीत पाते। वहीं चुनाव से पहले बीजेपी ज्वॉइन करने दुर्ग सिंह ने भी इस बयान का जिक्र किया है। उन्होंने कहा है कि हमारे राजा साहब कि मूंछे तो आप जैसे बहादूर आदमियों ने बचा ली है। बता दें कि 11 नवंबर को एक सभा में चुनाव प्रचार के दौरान गजेंद्र सिंह ने बयान दिया था। उन्होंने भाजपा की जीत की गारंटी लेते हुए कहा था कि यह सीट हम हार ही नहीं सकते है। अगर हार गए तो मैं मूंछे और सिर के बाल मुंडवा दूंगा।
यह भी पढ़ें :- Naresh Meena से मिली MLA Indra Meena, घबराई टोंक कलेक्टर, ये खास इंतजाम किया
भाजपा नेता दुर्ग सिंह ने कहा, हमारे खींवसर के राजा साहब विकास पुरुष हैं, गजेंद्र सिंह कोई एक जाति के व्यक्ति नहीं हैं। हमारे राजा साहब ने कहा था कि जाओ दुर्ग सिंह रेवंतरामजी डांगा को कह देना अगर चुनाव हार गए तो मेरी मूंछ कटवा लूंगा। अगर नेता कहते तो आड़ा पटक मूंछ काटेंगे। अरे गजेंद्र सिंह के मूंछों के हाथ लगाने से पहले लाखों लाशों के ऊपर पैर देकर गुजरना पड़ेगा।
दुर्ग सिंह ने कहा कि जिस पुरुष के नाम से मान-सम्मान बना रहा वो क्षेत्र में विकास पुरुष के नाम से जाना जाता है, जहां लोग पहले एक-एक जीएसएस के लिए तरसते थे, गजेंद्र सिंह ने 36 कौम का भाईचारा कायम किया था। उनका राजयोग जोधपुर के लोहावट में लिखा है। मैंने तो मेरी टीम को उसी दिन कह दिया था कि अगर इस खींवसर में गजेंद्र सिंह की मूंछ के कोई हाथ लगा दे तो मै प्राण त्याग दूंगा।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।