Food Safety and Drug Control Department Rajasthan Action: जयपुर में आज मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर प्रथम की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। इस दौरान सेशन कोर्ट के बाहर टीम ने थड़ी—ठेले वालों के पास तम्बाकू—सिगरेट आदि पदार्थों के साथ ड्रग्स उपयोग में लेने के सामान भी पकड़ा। जिससे कोर्ट परिसर में हलचल मच गई। टीम ने धूम्रपान निषेध अधिनियम के तहत कलेक्ट्री सर्किल पर आज चालान की कार्रवाई की। खाद्य विभाग के अतिरिक्त आयुक्त पंकज ओझा भी मौके पर मौजूद रहे। जिन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के आदेशों पर ये चालान और जांच की जा रही है।
कलेक्ट्रेट सर्किल पर धूम्रपान निषेध अधिनियम के तहत ये जांच की जा रही है। जिसमें विभिन्न प्रकार के उल्लंघन के मामले भी मिले। जहां धूम्रपान सामग्री का न सिर्फ प्रचार किया जा रहा था। उनको डिस्प्ले भी किया जा रहा था। यही नहीं सेशन कोर्ट के ठीक बाहर ड्रग्स लेने के लिए रैपर्स और रेडीमेड सामान भरने की सिगरेट भी मिली हैं। जिनमे पाइप भी लगे हुए हैं। जिससे पता लगता है कि ड्रग्स लेने वाले को सुविधा के लिए रेडीमेड खाली सिगरेट और रैपर्स भी धूम्रपान और पान गुटके की दुकानों पर बेची जा रहे हैं।
सेशन कोर्ट के में गेट के जस्ट बाहर लगी हुई पान और कॉफी की दुकानों पर भी ये ड्रग्स लेने के साधन प्राप्त हुए। आज मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर प्रथम की टीम ने धूम्रपान निषेध अधिनियम के तहत 15 चालान किये। इस पेनल्टी में 2850 रुपए की भी जमा हुए। इस कार्रवाई की कमान अतिरिक्त आयुक्त खाद्य सुरक्षा पंकज ओझा ने संभाली इस दौरान रतन गोदारा, नरेश चेजारा, पवन गुप्ता भी मौजूद रहे।