Rajkumar Roat News : जयपुर। डूंगरपुर-बांसवाडा सांसद और BAP पार्टी के दिग्गज नेता राजकुमार रोत को लेकर एक दुखद खबर सामने आई है। उनकी गांडी का एक्सीडेंट हो गया है। यह घटना बांसवाड़ा और मध्य प्रदेश के बॉर्डर पर हुआ है, जब राजकुमार रोत मध्य प्रदेश के झाबुआ से वापस लौट रहे थे, बता दें कि इस सड़क हादसे में उनकी कार गड्ढे में पलट गई है। हालांकि इस घटना में राजकुमार रोत को मामूली चोट आई है। आइए जानिए क्या है पूरा मामला?
राजकुमार रोत को आई मामूली चोट
बता दें कि इस हादसे में राजकुमार रोत को मामूली चोट आई है, लेकिन इस घटना में एक बाइक सवार को चोट आई है। जिसे मध्य प्रदेश के रतलाम में हॉस्पिटल में एटमिट करवाया गया है, बता दें कि इस हादसे में किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है। वहीं राजकुमार रोत के साथ गाड़ी में कई लोग सवार थे। लेकिन सांसद सहित किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई है। लेकिन बाइक सवार को हल्की चोट आई है।
यह भी पढ़ें :- Naresh Meena की रिहाई इतने किलोमीटर की दंडवत यात्रा कर रहा है सवाई माधोपुर का ये युवक
खतरे से बाहर बाइक सवार
बता दें कि राजकुमार रोत मध्य प्रदेश के झाबुआ में एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इसके बाद वो झाबुआ से वापस बांसवाड़ा लौट रहे थे। इसी दौरान बांसवाड़ा के बास ही उनकी स्कॉर्पियों कार का एक्सीडेंट हो गया और उनकी कार गड्ढे में चली गई। घटनाक्रम के चश्मदीद एक युवक के मुताबिक राजकुमार रोत की गाड़ी के आगे अचानक एक बाइक आ गई। बाइक सवार को बचाने के चक्कर में सांसद की गाड़ी गड्ढे में चली गई। बता दें कि इस हादसे में एक बाइक सवार को हल्की चोट आई है….जिसे रतलाम के अस्पताल में इलाज के लिए एटमिट करवा दिया गया है। बताया जा रहा है कि घायल बाइक सवार खतरे से बाहर है. उसे हल्की चोटें आई है।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।