Rajasthan Politics : राजस्थान उपचुनाव के रिजल्ट के बाद अब मंत्रिमंडल विस्तार के कयास लगने लगे हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े की मुलाकात की तस्वीरें सामने आने के बाद इन चर्चाओं ने तूल पकड़ लिया है। बता दें कि सीएम भजनलाल शर्मा की अगुवाई में बीजेपी ने उपचुनाव में शानदार प्रदर्शन किया है। ऐसे में कैबिनेट विस्तार की संभावना काफी है, आइए जानिए क्या है पूरा मामला?
हालांकि इस बीच परफॉर्मेंस के आधार पर मंत्रिमंडल फेरबदल की संभावना बढ़ गई है। कहा जा रहा है कि भजनलाल सरकार में कुछ नए चेहरों को मौका दे सकती है और कई मंत्रियों का पत्ता कट सकता है, जल्दी ही मंत्रिमंडल की नई तस्वीर देखने को मिल सकती है।
कहा जा रहा है पीएम मोदी के राजस्थान सरकार के एक साल पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित जनसभा के बाद मंत्रिमंडल फेरबदल की संभावना है। कहा तो यह भी जा रहा है कि मुख्यमंत्री स्तर पर इस संबंध में भी तैयारी कर ली गई है। इसी दौरान कैबिनेट विस्तार के मामले में चर्चा हो सकती है। हालांकि पीएम मोदी 2 बार राजस्थान आएंगे।
यह भी पढ़ें :- Naresh Meena की रिहाई इतने किलोमीटर की दंडवत यात्रा कर रहा है सवाई माधोपुर का ये युवक
बता दें कि आगामी 9 से 11 दिसंबर तक होने वाली ‘राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट’ के उद्घाटन सत्र में पीएम मोदी भाग लेंगे। राज्य सरकार तैयारियों और व्यवस्थाओं को पूरा करने में लगी हुई है। वहीं 15 दिसंबर को भजनलाल सरकार की पहली वर्षगांठ भी है। राजस्थान सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के मौके पर ईआरसीपी का शिलान्यास पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।