Meena Samaj News: समरावता थप्पड़ कांड मामले में अभी भी नरेश मीणा जेल में बंद हैं। लेकिन उनके समर्थक कम नहीं हो रहे हैं। नरेश मीणा को राजस्थान ही नहीं पूरे देश में सभी जानने लगे हैं। पीएम मोदी हो या मीणा समाज की महिलाएं उनके बारे में सभी बात कर रहे हैं। आखिर ये नरेश मीणा कौन है और इतना चर्चा में क्यों है। समरावता थप्पड़ कांड मामले में अपडेट जानने के लिए सभी आतुर हैं। मीणा समाज की महिलाएं भी एकजुट होकर अब कुछ बड़ा करने की तैयारी में हैं। इसी के लिए मीणा समाज की महिलाएं महिला पंचायत का आयोजन करने जा रही हैं। ये मीणा समाज के इतिहास में पहली बार होने जा रहा है। जयपुर में 22 दिसंबर प्रात 11 बजे को होने वाली महिला पंचायत में समाज की सभी महिलाओं से आने का निवेदन किया जा रहा है। जिससे समाज में महिलाओं की स्थिति को सुधारने का एकसाथ मिलकर प्रयास किया जा सके।
यह भी पढ़ें :- Naresh Meena की रिहाई इतने किलोमीटर की दंडवत यात्रा कर रहा है सवाई माधोपुर का ये युवक
समाज में अधिकारों के लिए जागृत हो महिलाएं
मीणा समाज में महिलाओं को आज भी कई तरह की कुरीतियों से जूझना पड़ रहा है। जिनमें मृत्यु भोज, बाल विवाह, दहेज प्रथा, पर्दाप्रथा, शिक्षा की कमी और पुरुष प्रधान समाज में होने वाली समस्याएं हैं। यही नहीं आज भी कई जगहों पर पंचायतों में ही सारे फैसले किए जाते हैं। ऐसे में महिलाएं अपना पक्ष नहीं रख पाती। इन्हीं समस्याओं और 9 मुद्दों पर चर्चा के लिए महिलाओं के द्वारा इस पंचायत का आयोजन किया जा रहा है।
देशभर से महिलाएं होंगी शामिल
आदिवासी मीना महिला विकास संघ की ओर से समाज में पहली बार 22 दिसम्बर को जयपुर में जवाहर सर्किल के पास इन्द्रलोक गार्डन में ये आयोजन हो रहा है। महिला पंचायत का न्यौता देने के लिए मीनावाला क्षेत्र में मीना समाज की महिलाओं को पीले चावल भी बांटे गए और पोस्टर विमोचन कराया गया। महिलाओं में भी इस आयोजन को लेकर काफी उत्साह देखेने को मिल रहा है। संस्था की प्रदेशाध्यक्ष मंजू मीना, प्रदेश संरक्षक डॉ कुसुमलता मीना, प्रदेश महासचिव कविता मीना, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुमित्रा भगोट, प्रदेश संगठन सचिव ममता मीना, प्रदेश सलाहकार डॉ अंजू मीना, संगीता मीना, अनिता मीना, विनीता मीना, सुशीला, सोनल, तीजादेवी, बरखा मीना, कैलाशी देवी, किरण मीना, गुलाब मीना, संतोष देवी, रुक्मणि देवी, मुन्नी मीना,चंद्रभागा मीना,कौशल्या मीना,गुलाब देवी, रवीना मीना,सरोज देवी,कमली मीना, निरमा मीना, शान्ति, इंद्रा कांवट इत्यादि कार्यक्रम को सफल बनाने का प्रयास कर रही हैं।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।