Rising Rajasthan Summit 2024 : जयपुर प्रदर्शनी एवं सम्मेलन केंद्र जेईसीसी में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राइजिंग राजस्थान ग्लोबल समिट का उद्घाटन किया है। 3 दिन तक चलने वाले राइजिंग राजस्थान ग्लोबल समिट के पहले दिन कई तरह की अव्यवस्थाएं भी देखने को मिली है। इस दौरान कई निवेशक और भाजपा विधायकों को एंट्री नहीं मिली।
बाबा बालकनाथ को नहीं मिली एंट्री
बता दें कि पीएम मोदी को कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने के बाद उनकी सुरक्षा में तैनात एसपीजी ने जेईसीसी के दरवाजे बंद करवा दिए है। जिसके बाद बीजेपी विधायक बाबा बालकनाथ पहुंचे। लेकिन उनको भी कार्यक्रम में शामिल होने की अनुमति नहीं मिली। हालांकि इस दौरान बालकनाथ ने सुरक्षाकर्मियों से भी बातचीत की….. लेकिन पीएम मोदी की सुरक्षा का हवला देकर मना कर दिया है। जिसके बाद बाबा बालकनाथ वापस लौट गए। उसके बाद कई बीजेपी विधायक और निवेशकों को गेट के बाहर देखा गया, लेकिन उनको अंदर जाने की अनुमति नहीं मिली। इस दौरान सुरक्षा कर्मी यह कहते हुए भी नजर आए कि जब तक प्रधानमंत्री कार्यक्रम में हैं कोई भी अंदर नहीं जा सकता है।
यह भी पढ़ें :- Naresh Meena की रिहाई इतने किलोमीटर की दंडवत यात्रा कर रहा है सवाई माधोपुर का ये युवक
राजस्थान भरेगा नई उड़ान
पीएम मोदी ने कहा कि राइजिंग समिट से राजस्थान विकास की नई उड़ान भरेगा, तो वहीं देश को भी नई उड़ान मिलेगी। क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान देश का सबसे बड़ा राज्य है और राजस्थानियों का दिल भी बहुत बड़ा है, यहां के लोगों का परिश्रम ईमानदारी, कठिन से कठिन लक्ष्य पाने की इच्छाशक्ति होती है। उन्होंने कहा है कि आजादी के बाद की सरकारों की प्राथमिकता का राजस्थान को बहुत नुकसान हुआ है जो न विकास और न विरासत में भरोसा करती है, आज हमारी सरकार विकास भी और विरासत भी की भावना से काम कर रही है।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।