Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में खीवसर में हार के बाद भी जहां हनुमान बेनावाल लगातर एक्टिव है लेकिन वही दूसरी ओर भाजपा का एक नेता बनीवाल के पीछे हाथ धोकर पड़ा है, जी हा, भाजपा प्रभारी ने एक बार फिर बेनीवाल को लेकर नया बवाल खड़ा कर दिया है, जहां हनुमान बनीवाल ने जूते मारने तक की बात बोल दी थी, उसके बाद एक बार फिर भाजपा प्रभारी ने विवाद खड़ा कर दिया है, आइए जानिए क्या है पूरा मामला?
दरअसल राजस्थान उपचुनाव में खीवसर से हनुमान बेनीवाल की हार के बाद भाजपा के प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल हाथ धोकर पीछे पीड़े है। जहां उपचुनाव के बाद भाजपा प्रभारी ने हनुमान बेनीवाल को चुहा बता दिया था उसके बाद हनुमान बेनीवाल ने जूते मारने वाली है बात कहीं थी। लेकिन एक बार भाजपा प्रभारी ने हनुमान बेनीवाल को लेकर ऐसा बयान दे डाला है। उन्होंने कहा कि मेंने तो चुनाव प्रचार के दौरान ही चूहे वाली बात कही थी।
यह भी पढ़ें :- पंचायत चुनाव टाले, अब प्रतिनियुक्ति से सुधार, सरकार का आखिरी दांव क्या?
जब मैं पहली बार चुनाव को लेकर बुथ अध्यक्षों की बैठक में ही एक कहानी सुनाई थी, वो कहानी सुनाते हुए राधामोहन दास अग्रवाल ने कहा कि एक जंगल में एक साधु रहता था। वहीं पर एक चुहा भी रहता था, तो एक बार चुहे ने गुरुजी से कहा की बाकी सब तो ठकी है, लेकिन बिल्ली हमको बड़ी पसंद करती है, तो साधू ने पूछा क्या किया जाए, तो चूहे ने कहा कि मुझे बिल्ली बना दो। लेकिन कुछ दिन बाद वह बिल्ली बना हुआ चहा फिर आ गया और साधू से बोला कि लोमंड़ी हमको बहुत परेशान करती है….मुझे लोमंड़ी बना दो, साधू ने उस लोमंड़ी बना दिया….लेकिन कुछ दिन बाद लोमंडी बना चूहा वापस साधू के पास आया और बोला कि गुरुजी एक और समस्या है…शेर मुझे बहुत पसंद करता है, मुझे शेर बना दो, तो साधू ने उस चुहे को शेर बना दिया। लेकिन जैसे ही चूहे को शेर बनाया तो उसने साधू पर ही हमला कर दिया, तो साधु ने गुस्से में आकर उस फिर से चूहा बना दिया। तो उसी तरह हनुमान बेनीवाल को भी जनता ने शेर बना दिया था फिर चुहा बना दिया।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हनुमान बनीवाल भाजपा के समर्थन से ही धीरे-धीरे इतने बड़े नेता बन गए थे तो ऐसे ही जनता ने एक छोटे से व्यक्ति को शेर बना दिया और वो जब समझ में आ गया कि वह उन्ही को खा रहा है तो वापस चूहा बना दिया। उन्होंने कहा कि मैरे कहने के बाद भाजपा के कार्यकर्ता यहीं नारा लगाते थे कि शेर को चूहा बनाना है। शेर को चूहा बनाना है और हमने शेर को चूहा बना दिया, वो ही बात मैने बाद में भी कही। लेकिन उस समय ये मामला मीडिया में गया तो मुद्दा बड़ा होग। नहीं तो मैने तो पहले ही यहीं कहा था। लेकिन इसके साथ ही दूसरी और कहा कि यह तो मैने एक कहानी सुनाई थी। इसे बह कहानी के तौर पर ही लेना चाहिए। अब चुनाव खत्म हो गए है, तो हनुमान बेनीवाल मैरे लिए एक माननीय सांसद है और सांसद में सांसद ही मानता हूं, जब चुनाव आएंगे तब आगे का देखा जाएगा। लेकिन अभी यह मामला खत्म हो गया है।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।