Naresh Meena News : राजस्थान उपचुनाव में देवली-उनियारा सीट से थप्पड़ कांड से चर्चा में आए नरेश मीणा 40 दिन से जेल में बंद है, उनकी जमानत याचिका 2 बार खारिज हो गई है। नरेश मीणा की जमानत के लिए सर्व समाज 9 दिसंबर को सवाई माधोपुर जिले के चौथ के बरवाड़ा में महापंचायत रखी थी और नरेश मीाणा को रिहा करने की मांग रखी थीं, वहीं सरपंच अध्यक्ष मुकेश मीणा ने कहा था कि नरेश मीणा की रिहाई के लिए बड़ा आदोलन किया जायेगा। वहीं नरेश मीणा की रिहाई के लिए दूसरी महापंचायत सर्व समाज ने 29 दिसंबर को रखी है। जिसमें नरेश मीणा की रिहाई के लिए आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जायेगी। आइए जानिए क्या है पूरा मामला?
बता दें कि नरेश मीणा की रिहाई के लिए सर्व समाज ने 29 दिसंबर को नगर फोर्ट टोंक में महापंचायत रखी है। जिसमें कांग्रेस नेता प्रहलाद गुंजल सहित कई बड़े नेता शामिल होंगे। जिसमें नरेश मीणा की रिहाई के लिए योजना बनाई जायेगी और भजनलाल सरकार पर दबाव बनाया जायेगा।
यह भी पढ़ें :- पंचायत चुनाव टाले, अब प्रतिनियुक्ति से सुधार, सरकार का आखिरी दांव क्या?
वहीं नगरफोर्ट टोंक में जाकर सरपंच संघ अध्यक्ष मुकेश मीणा ने जगह का जायजा लिया, जहां आंदोलन नहीं महाआंदोलन होगा! सरपंच संघ अध्यक्ष मुकेश मीणा ने 9 दिसंबर को हुई महापंचायत में सरकार को अल्टीमेट दिया था। वहीं नरेश मीणा की रिहाई के लिए नगर फोर्ट में बड़ा आंदोलन होगा। जिसमें नरेश मीणा की रिहाई के अलावा समरावता गांव में हुई आगजनी घटना में नुकसान की भरपाई की मांग उठाई जायेगी।
वहीं सरपंच संघ अध्यक्ष मुकेश मीणा ने कहा है कि अगर भजनलाल सरकार नरेश मीणा को रिहा नहीं करती है तो बड़ा आंदोलन होगा और प्रदेश में जक्का जाम किया जायेगा। जिसका जिम्मेदार खुद सरकार होगी, इसके अलावा उन्होंने कहा है कि कार्रवाई केवल नरेश मीणा पर ही क्यों हुई। SDM अमित चौधरी और कलेक्टर सौम्या झा कौनसी दूध से धुली है, क्योंकि SDM अमित चौधरी ने खुद बयान दिया था कि कलेक्टर साहब का आदेश था इसिलए मैंने वोटिंग करवाई थी। वहीं समरावता गांव की एक महिला साफ बोल रही है कि SDM ने जबरन वोटिंग करवाई थी। तो फिर उनपर कार्रवाई क्यों नहीं की गई, भजनलाल सरकार जवाब दे।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।