- शाह के दौरे की कार्यकर्ताओं ने की तैयारियां
- क्या है शाह का सियासी समीकरण
- कांग्रेस की ईआरसीपी को लेकर मांग तेज
गंगापुरसिटी। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज राजस्थान में विधानसभा चुनावों को गति देने के लिए आ रहे हैं। राजस्थान विधानसभा चुनावों से पहले सभी राजनीतिक पार्टियां यहां लगातार दौरे कर रही है। इस बार बीजेपी को कांग्रेस के अलावा अन्य राजनीतिक दलों से भी मुकाबला करना होगा। छोटी-छोटी पार्टियां भी भाजपा के लिए बाधा पैदा कर सकती है। आज के कार्यक्रम की शुरुआत करीब 12 बजे होगी।
शाह के दौरे की कार्यकर्ताओं ने की तैयारियां
केंद्रीय स्तर के नेताओं के दौरे की कड़ी में आज गृहमंत्री अमित शाह गंगापुरसिटी में सहकारिता सम्मेलन में शिरकत करेंगे। इस दौरान वे किसानों को साधते हुए नजर आएंगे। पूर्वी राजस्थान का का शाह का यह दौरा भाजपा के लिए काफी अहम माना जा रहा है। आयोजन को लेकर शनिवार को सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया, धौलपुर-करौली सांसद मनोज राजोरिया कार्यक्रम संयोजक समेत भाजपा के पदाधिकारी और अन्य कार्यकर्ता गंगापुर थड़ी गांव में आयोजित कार्यक्रम की तैयारियों में लगे रहे।
क्या है शाह का सियासी समीकरण
राजस्थान विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए भाजपा ने कमर कस ली है। 2018 के विधानसभा चुनावों में बीजेपी का यहां से सफाया हो गया था। इसलिए शाह की यह विजिट काफी अहम होगी। गृहमंत्री शाह अपने सियासी समीकरण के साथ किसानों को भी साधने का प्रयास करेंगे। इस प्रदेश स्तरीय सम्मेलन में शामिल होने से भाजपा को पूर्वी राजस्थान के सवाई माधोपुर और करौली समेत अन्य जिलों में भी फायदा हो सकता है। इस सम्मेलन में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी मौजूद रहेंगे।
यह भी पढ़े: TOP TEN – 26 अगस्त 2023 Morning News की ताजा खबरें
कांग्रेस की ईआरसीपी को लेकर मांग तेज
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे से पहले कांग्रेस की ईआरसीपी की मांग एक बार फिर से तेज हो गई है। रामकेश मीणा ने गंगापुरसिटी में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर कहा कि पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करें, अगर ऐसा नहीं हुआ तो अमित शाह की होने वाली रैली और आमसभा का कांग्रेस घेराव करेगी।