- उदयपुर शहर विधानसभा सीट बेहद हॉट
- उदयपुर शहर विधानसभा सीट से लड़ सकते हैं चुनाव
- बाहरी नेता के नाम पर बवाल
- कांग्रेस नेता गौरव वल्लभ का विरोध
जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में बड़ा इंट्रेस्ट आने वाला है क्योंकि उदयपुर शहर विधानसभा सीट बेहद हॉट हो सकती है। हाल ही में, झीलों की नगरी उदयपुर में भी कांग्रेस पार्टी द्वारा एक बैठक में कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए आपस में उलझ गए। इस दौरान राजस्थान सरकार के दो मंत्री भी मौजूद थे। लेकिन अब चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है।
यह भी पढ़ें : कांग्रेस नेता के बिगड़े बोल! 'PM मोदी दारू पीकर रात को 12 बजे कर सकते हैं ये ऐलान'
उदयपुर शहर विधानसभा सीट से लड़ सकते हैं चुनाव
गौरतलब है कि उदयपुर शहर विधानसभा सीट के दावेदारों के लिए एक बैठक का आयोजन किया गया था, जिसमें राजस्थान सरकार में मंत्री मुरारी लाल मीणा और मंत्री भजनलाल जाटव भी मौजूद थे। इस बैठक की समाप्ति के बाद कार्यकर्ता अपने-अपने प्रत्याशियों को लेकर जमकर नारेबाजी की। इस दौरान सूचना केंद्र के नीचे उतरते ही कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर दी। उस वक्त इन दोनों ही मंत्रियों के सामने नारेबाजी के दौरान कार्यकर्ताओं में धक्का मुक्की हुई। फिर पुलिस ने कड़ी मशक्कत कर समर्थकों को अलग-अलग किया और बाद में मामला शांत हुआ।
यह भी पढ़ें : भारत के मून मिशन की सक्सेस का जश्न मनाना मेवाड़ यूनिवर्सिटी के छात्र को पड़ा भारी, हमले का हुआ शिकार
बाहरी नेता के नाम पर बवाल
कांग्रेस नेताओं की बैठक की समाप्ति के साथ ही कई कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कहा कि स्थानीय प्रत्याशी को ही उदयपुर विधानसभा सीट पर टिकट मिलनी चाहिए, किसी बाहरी प्रत्याशी को स्वीकार नहीं किया जाएगा। इस बैठक के बाद दिनेश श्रीमाली और राजीव सुहालका समर्थकों के बीच जमकर नारेबाजी की गई। इस बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं ने स्थानीय प्रत्याशी को टिकट देने की जमकर आवाज उठाई।
यह भी पढ़ें : कुर्सी मिलते ही बगावत पर उतरी मुनेश गुर्जर, मंत्री खाचरियावास के खिलाफ खोला मोर्चा
कांग्रेस नेता गौरव वल्लभ का विरोध
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ उदयपुर शहर सीट से दावेदारी कर रहे हैं। इस बात को स्वीकार नहीं किया जाएगा। उनका कहना है कि स्थानीय प्रत्याशी को मौका मिलना चाहिए। क्योंकि धरने प्रदर्शन तो लंबे समय तक स्थानीय दावेदार तैयारी करता है। आपको बता दें कि गौरव वल्लभ कांग्रेस के कद्दावर नेता व प्रवक्ता हैं जो कई बार डिबेट के दौरान तेज तर्रार भाजपा नेता व प्रवक्ता संबित पात्रा के होश उड़ा चुके हैं।