Rajasthan Cabinet News: राजस्थान की राजनीति में फिर से बड़े बदलावों की आहट सुनाई दे रही है। राजस्थान बजट सत्र से पहले सियासी गलियारों में तेज होती हलचल इसका प्रमाण है। जिसके चलते मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से मुलाकात की। वे उनसे मिलने सिविल लाइन में उनके आवास पर गए। जहां करीब 30 मिनट तक ये मुलाकात चली। इस मुलाकात का राजस्थान की राजनीति में अहम कदम माना जा रहा है।
भजनलाल मंत्रिमंडल में हो सकते हैं बदलाव
राजस्थान में 31 जनवरी से बजट सत्र शुरू होने वाला है। ऐसे में मंत्रिमंडल के फेरबदल या विस्तार की संभावनाएं भी बन रही हैं। कहा तो यह भी जा रहा है कि सरकार 26 जनवरी से पहले मंत्रिमंडल विस्तार से जुड़े कुछ अहम फैसले ले सकती है। ऐसे में वसुंधरा खेमे के कुछ बड़े नेताओं को जिम्मेदारियां मिल सकती हैं। जिसमें कालीचरण सराफ के नाम की चर्चाएं जोरों पर हैं। श्रीचंद कृपलानी का नाम भी इस विस्तार में लिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने कई राज्यों पर उठाए सवाल, बोले-फ्री बिजली कब तक देंगे
वसुंधरा राजे फिर चर्चाओं में
भजनलाल सरकार राजस्थान में हर दिन बड़े काम कर रही है। वहीं पूर्व सीएम का कद भी फिर से बढ़ रहा है। मंत्रिमंडल विस्तार में वसुंधरा राजे गुट के दिग्गज नेताओं मो मौका दिए जाने की बात सामने आ रही हैं। बीते दिनों भी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र से वसुंधरा राजे ने मुलाकात की। सीएम भजनलाल शर्मा और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की मुलाकात भी हुई। जो आज फिर से हुई।
बजट सत्र के बाद भी हो सकता है मंत्रिमंडल विस्तार। बजट सत्र के काम को देखते हुए यह भी कहा जा रहा है कि सत्र के बाद भी मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है। बजट के दौरान विभाग से जुड़े सवालों का जवाब संबंधित मंत्री को देना होता है। ऐसे में मंत्रिमंडल का विस्तार होने पर काम में परेशानी आ सकती है। इसी को देखते हुए सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार बजट के बाद किया जा सकता है।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।