जयपुर। रंगों का त्यौहार मनाने के लिए सभी उत्साहित होते हैं. होली खेलने के बाद कई लोगों की त्वचा पर रैशेज पड़ने लगते हैं और लालिमा होने लगती है। इसका कारण वो रंग होते हैं जो कैमिकल से बनाए जाते हैं. हालांकि, आज कई लोग ऑर्गेनिक रंगों को चुनना पसंद करते हैं। ये रंग सुरक्षित होते हैं और त्वचा को नुकसान भी नहीं पहुंचाते हैं। आपको बता दें कि होली के रंग-बिरंगे और सुंदर कलर्स आप भी घर पर भी तैयार कर सकते हैं. घर पर ही होली के रंग फटाफट तैयार करने के तरीके इस प्रकार हैं..
पीला रंग
सामग्री-
½ कप बेसन
1 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
15-20 गेंदे के फूल
ऐसे बनाएं-
सबसे पहले एक कटोरी में बेसन और हल्दी पाउडर (हल्दी पाउडर बनाने का तरीका) को मिक्स करके रख लें।
गेंदे के फूलों को धूप में अच्छी तरह से सुखाकर ग्राइंड करके महीन पीस लें।
अब इन तीनों चीज़ों को मिक्स करके एक कंटेनर में स्टोर कर लें। आपका ऑर्गेनिक पीला रंग भी तैयार है।
गुलाबी रंग
सामग्री-
2-3 चुकंदर
½ कप बेसन
½ कप गुलाब की पंखुड़ियां
ऐसे बनाएं-
चुकंदर छीलकर और धोकर साफ कर लें। इसके बाद इसे पतला-पतला कद्दूकस करके सुखा लें।
अब गुलाब की पंखुड़ियों को भी सुखाकर ग्राइंड कर लें और महीन पीस लें।
एक कटोरी में चुकंदर, बेसन और गुलाब के महीन पाउडर को मिलाकर एक बार ग्राइंड कर लें।
इस पाउडर को एक प्लेट में ट्रांसफर कर लें और आपका गुलाबी रंग तैयार है।
ऑरेंज रंग
सामग्री-
1 संतरे का छिलका
½ छोटा चम्मच फूड कलर
1 छोटा चम्मच केवड़ा पानी
3 कप टैल्कम पाउडर
ऐसे बनाएं-
संतरे के छिलके को ग्रेटर से कद्दूकस करके अलग रख लें।
अब एक प्लेट में फूड कलर, केवड़ा पानी (केवड़ा पानी के उपयोग), टैल्कम पाउडर डालकर मिलाएं और इन सामग्रियों को सुखा लें।
इन्हें छन्नी से छानकर उसमें बारीक कद्दूकस किया हुआ छिलका मिलाएं। आपका ऑरेंज रंग भी तैयार है।
हरा रंग
सामग्री-
1 गुच्छा हरा धनिया
1 गुच्छा पालक
1½ कप पानी
3 कप कॉर्न स्टार्च
ऐसे बनाएं-
हरा धनिया और पालक को पानी के साथ ग्राइंड कर लें। इसके बाद उसे निचोड़कर एक कटोरी में ट्रांसफर कर दें।
इस जूस में कॉर्नस्टार्च मिलाकर मिक्स कर लें, ताकि रंग सामान्य हो जाए।
अब इस एक ट्रे में फैलाकर सूखा लीजिए और फिर इसे छन्नी से छानकर स्टोर कर लें।
आपका हरा रंग तैयार है। इसे बनाने का एक दूसरा तरीका यह है कि आप हरा धनिया और पालक को धूप में सूखा लें और फिर इन्हें ग्राइंड कर लें।
उसमें थोड़ा-सा कॉर्नस्टार्च और 1/2 छोटा चम्मच टैल्कम पाउडर डालकर मिला लें। आपका हरा रंग तैयार है।
पर्पल रंग
सामग्री-
2 बड़े काले गाजर
1 चुकंदर
½ कप कॉर्न फ्लोर
ऐसे बनाएं-
काली गाजर और चुकंदर छीलकर और साफ करके ग्राइंडर में डालकर ग्राइंड कर लें।
इसे कॉर्न फ्लोर के साथ मिलाकर धूप में सुखा लें। जब ये मिक्स सूख जाए, तो इसे एक बार फिर ग्राइंड करके महीन पाउडर में तब्दील कर लें।
आप चाहें तो खुशबू के लिए इसमें थोड़ा सा गुलाब की पंखुड़ियां भी मिला सकते हैं।
आपका सुंदर और ऑर्गेनिक पर्पल रंग तैयार है।
नीला रंग
सामग्री-
2 बड़ा चम्मच ब्लू फूड कलर
3 कप कॉर्न स्टार्च
½ कप टैल्कम पाउडर
ऐसे बनाएं-
कॉर्न स्टार्च और टैल्कम पाउडर को आपस में मिक्स कर लें।
इसमें ब्लू फूड कलर मिलाकर मिक्स करें और फिर इसे सूखने दें।
होली खेलने के लिए आपका सुंदर नीला रंग भी तैयार है।