Vicky Kaushal’s Chhaava promotions: छत्रपति संभाजी महाराज की कहानी को लेकर बनी फिल्म ‘छावा’ फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में अभिनेता विक्की कौशल जयपुर पहुंचे। राजस्थानी अंदाज में आए विक्की ने सादगी से सभी का दिल जीता। उन्होंने कहा ऐसी कहानियां जो लोगों के दिल को छू लें, उन्हें दिखाना जरूरी है। इतिहास की गहराई और इंसानी जज़्बातों को बड़े पर्दे पर जीवंत करना जरूरी है। ऐसी ही हिंदी सिनेमा की भव्यतम और ऐतिहासिक फिल्म ‘छावा’ कुछ ही दिनों में आ रही है।
यह भी पढ़ें: जयपुर में हुआ वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल 2025 का आगाज, उदयपुर में होगा संगीत उत्सव 7 से 9 फरवरी तक
छत्रपति संभाजी महाराज की जीवन गाथा दर्शकों को इतिहास से रूबरू कराएगी। इसी कड़ी में फिल्म का प्रमोशन करने मुख्य भूमिका निभा रहे अभिनेता विक्की कौशल जयपुर पहुंचे। पहले राजमंदिर सिनेमा पर प्रोमो लांच के दौरान, विक्की अपने फैंस और दर्शकों से मुखातिब हुए। उन्होंने राजस्थानी अंदाज में “खम्मा घणी जयपुर” कह सभी का अभिवादन किया। जहां सै मैरियट होटल में वे मीडिया से रूबरू हुए। जहां उन्होंने फिल्म के बारे में विस्तार से बताया।
अभिनेता ने कहा, “छावा सत्य घटना पर आधारित फिल्म है। छत्रपति संभाजी महाराज की प्रेरणादायक कहानी को जीवंत करने वाली फिल्म इतिहास की विरासत है। मैं खुद को भाग्यशाली समझता हूं कि छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार मुझे निभाने का मौका मिला। मुझे पूरा विश्वास है कि दर्शक भी इसे पसंद करेंगे।
फिल्म ‘छावा’ हिंदी सिनेमा खास फिल्म होगी। मैडॉक फिल्म्स के निर्माता दिनेश विजन और निर्देशक लक्ष्मण उतेकर ने इस फिल्म को एक ऐसे सिनेमाई अनुभव में तब्दील किया। ए आर रहमान के संगीत से सजी यह फिल्म, 14 फरवरी, 2025 को बड़े पर्दे पर रिलीज़ होने जा रही है।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।