इस तरह ऑनलाइन बुक हो सकेगी फ्री टिकट
विशेष बसों में नहीं मिलेगा फ्री यात्रा का लाभ
Raksha Bandhan 2023: हर बार की तरह इस बार भी राजस्थान में महिलायें और लड़कियां रक्षा बंधन के अवसर पर रोड़वेज बसों में फ्री सफर कर पाएंगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने सोमवार, 28 अगस्त को यह बड़ा ऐलान किया हैं। उन्होंने कहा है कि 29 अगस्त की रात 12 बजे से लेकर 30 अगस्त की रात 12 बजे तक प्रदेश में कहीं भी महिलायें रोडवेज बसों में फ्री सफर कर सकेंगी। सीएम की यह घोषणा प्रदेशभर की महिलाओं को रक्षाबंधन का तोहफा हैं। ध्यान देने वाली बात यह है कि फ्री सफर की सुविधा का लाभ महिलायें रोडवेज की सामान्य और एक्सप्रेस बसों में ही मिलेगा।
इस तरह ऑनलाइन बुक हो सकेगी फ्री टिकट (Online Ticket Booking)
सीएम गहलोत की राखी के पर्व पर फ्री रोड़वेज यात्रा की सौगात सिर्फ प्रदेश की सीमा के अंदर तक ही लागू रहेगी। यदि प्रदेश की महिलाओं को राखी के दिन अन्य दूसरे राज्य में जाना है तो रोड़वेज बस का किराया भुगतान करना होगा। त्यौहार के दिन भीड़ की वजह से होने वाली किसी भी असुविधा से बचने के लिए प्रशासन ने कुछ अतिरिक्त बसों की भी व्यवस्था की है। फ्री सफर के लिए महिलायें और लड़कियां ऑनलाइन माध्यम से एडवांस बुकिंग कर सकती हैं। इसके अलावा बस के अंदर मौजूद कंडक्टर या फिर स्टॉप पर टिकट खिड़की से भी फ्री बस सेवा का टिकट प्राप्त किया जा सकेगा।
विशेष बसों में नहीं मिलेगा फ्री यात्रा का लाभ (Free Roadways Travel)
ध्यान देने वाली बात यह है कि फ्री बस सेवा का फायदा रोडवेज की सामान्य और एक्सप्रेस बसों में ही प्राप्त होगा। विभाग की AC केटेगरी और Volvo जैसी लग्जरी बसों में यह लाभ नहीं मिलेगा। इसके लिए महिलाओं को तय भुगतान करना होगा। सरकार ने त्यौहार पर व्यस्था को देखते हुए सभी संभाग मुख्यालयों पर राजस्थान रोडवेज के डिपो मैनेजर को खास सुरक्षा के इंतजाम करने को कहा हैं।
यह भी पढ़े: Hariyali Teej : तीज पर महिलाएं ऐसे करें मेकअप, एक ही नजर में हर कोई करेगा तारीफ