रक्षाबंधन हिंदू धर्म में भाई बहन के प्यार का पर्व है। सावन की पूर्णिमा में हर वर्ष मनाया जाने वाला यह त्योहार इस वर्ष 30 और 31 अगस्त को राखी दो दिन मनाया जा रहा है। इस दिन बहनें रक्षाबंधन पर अपने भाई को राखी बांधने से पहले अगर कुछ छोटे से काम कर लें तो उनके और उनके भाई के लिए खुशियों की सौगात आ सकती है। इस दिन राखी पहले भगवान के बांधना भी बहुत शुभ माना जाता है।
RPL Today match live: आरपीएल में आज भिड़ेंगी ये टीमें, जानें कहां और कैसे देखें लाइव मैच
भाई-बहन के रिश्ते का प्यार और पवित्रता दर्शाने वाले इस त्योहार पर बहन भाई की कलाई पर राखी बांध कर उसके लिए प्रार्थना करती है। वहीं भाई बहन की रक्षा का उसे वचन देता है।
दो दिन मनेगा त्योहार
इस वर्ष रक्षाबंधन पर पंचक और भद्रा होने के कारण पूरे दिन बहनें राखी नहीं बांध पाएंगी। जिससे कई जगह 31 अगस्त को भी यह त्योहार मनाया जाएगा।
नीरज चोपड़ा के इस गोल्डन थ्रो से सातवें आसमान पर पहुंचा भारत, बने भारत के गोल्डन एथलीट
इन देवताओं को बना लें भाई
राखी पर अपने इष्ट देवता को राखी बांध कर उनकी कृपा प्राप्त की जा सकती है। इससे परिवार और स्वयं पर देवताओं की कृपा रहती है। वहीं रक्षाबंधन के दिन कुछ देवता ऐसे भी हैं जिन्हें राखी बांधकर जीवन में सुख आ सकता है।
भोलेनाथ लगाएंगे पार
जीवन में किसी भी तरह की परेशानी को दूर करने के लिए शिवलिंग पर राखी बांधना बहुत अच्छा होता है। इस दिन शिव पुत्र गणेशी भगवान को भी राखी बांधी जाती है। इससे भाई बहन का रिश्ता और प्यार मजबूत होता है। हनुमान जी को राखी बांधने से हर तरह की चिंताएं दूर हो जाती हैं।