- नामी स्कूलों पर शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई
- 24 प्राइवेट स्कूलों की लिस्ट तैयार
- प्राइवेट स्कूलों की मान्यता की रद्द तैयारियां
जयपुर। जयपुर में नामी स्कूलों पर शिक्षा विभाग बहुत जल्द बड़ी कार्रवाई की तैयारी कर रहा है। राज्य में राइट टू एजुकेशन के तहत प्राइवेट स्कूलों में जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा देने का नियम है। जिसे कई स्कूल नहीं मान रहे। शिक्षा विभाग इस अवमानना के कारण ही कई प्राइवेट स्कूलों पर गाज गिराने की तैयारी कर रहा है। आदेशों को न मानने के कारण इन स्कूलों की मान्यता रद्द करने की तैयारी की जा रही है। जयपुर के जिला शिक्षा अधिकारी राजेंद्र कुमार हंस ने बुधवार के दिन 24 प्राइवेट स्कूलों की लिस्ट तैयार की है। इन स्कूलों की मान्यता रद्द करने का प्रस्ताव निदेशक कानाराम, शिक्षा विभाग के पास भेजा गया है। इस पर स्वीकृति मिलने पर जयपुर के इन नामी गिरामी 24 बड़े प्राइवेट स्कूलों की मान्यता रद्द भी हो सकती है।
रक्षाबंधन पर गहलोत बने प्रदेश की बहनों के भैय्या, दिया दो दिन फ्री बस यात्रा का तोहफा
जिला शिक्षा अधिकारी राजेंद्र कुमार हंस जयपुर के अनुसार सरकारी नियमों के अनुसार प्राइवेट स्कूलों को आरटीई के तहत जरूरतमंद बच्चों को एडमिशन देना जरूरी है। इन स्कूलों में 25 प्रतिशत सीटें जरूरतमंद बच्चों को दी जानी हैं। आरटीई के तहत इन बच्चों को एडमिशन दिया जाता है। जिस आदेश को जयपुर के कई प्राइवेट स्कूल नहीं मानते। इस अवहेलना को देखते हुए ही शिक्षा विभाग ने इन स्कूलों की लिस्ट तैयार की है। जिसमें इन 24 स्कूलों का नाम है। विभाग की ओर से जयपुर के इन स्कूलों को रिमाइंडर लेटर भी भेजा गया है। जिसके बाद भी इनकी मनमानी जारी रही। यही नहीं स्कूलों की ओर से कोई जवाब भी नहीं दिया गया।
Rakhi Utarne ka Niyam: भूलकर भी न करें राखी उतारकर फेंकने की गलती, हो सकता है बड़ा नुकसान
मामले को देखते हुए नियमों को तोड़ने वाले स्कूलों की लिस्ट बनाई गई। जिनपर कार्रवाई की तैयारियां भी शुरू की गई हैं। जयपुर के इन स्कूलों में सभी बड़े स्कूलों के नाम शामिल हैं। जहां बच्चों से मोटी फीस ली जाती है। इनमें 24 प्राइवेट स्कूलों के नाम है। शिक्षा विभाग की ओर से इस अवमानना के कारण एक बड़ी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। जिससे स्कूल सरकारी नियमों को मानकर जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा में कोई कोताही न बरतें।
Indian Jugad Viral Video: इस देसी जुगाड़ को देख चकरा जाएगा दिमाग! वायरल वीडियो से ले सबक
स्कूलों के नाम
भारतीय विद्या भवन विद्या आश्रम स्कूल
रुक्मणी बिरला मॉडर्न हाई स्कूल
जयपुर स्कूल
सेंट्रल एकेडमी
टैगोर इंटरनेशनल स्कूल
वर्धमान श्री कल्याण इंटरनेशनल स्कूल
ब्राइटलैंड गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल
वॉरेन एकेडमी
संस्कार स्कूल
मॉडर्न पब्लिक स्कूल
सीडलिंग मॉडर्न हाई स्कूल
श्री माहेश्वरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल
नीरजा मोदी स्कूल
सीडलिंग पब्लिक स्कूल
कपिल ज्ञानपीठ
महाराजा सवाई मानसिंह स्कूल
महाराजा सवाई भवानी सिंह स्कूल
डिफेंस पब्लिक स्कूल
भारतीय विद्या भवन विद्याश्रम स्कूल प्रताप नगर
वर्धमान इंटरनेशनल स्कूल
सेंट एडमंड्स काॅन्वेंट स्कूल
कैंब्रिज कोर्ट वर्ल्ड स्कूल
ज्ञान विहार स्कूल
द पैलेस स्कूल