जयपुर। भारत के राज्यों में अचानक से भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं जो कभी भी आ जाते है. लेकिन देश में ऐसे भी कई राज्य हैं जहां भूकंप न के बराबर आता है यानि ये सबसे सेफ हैं. आपको बता दें कि भूकंप के लिहाज से भारत को 5 जोन में बांटा गया है. भूकंप से सबसे ज्यादा खतरा जोन-5 के इलाकों को है. जबकि, सबसे कम खतरा वाले जोन को 1 और 2 इलाके कहा जाता है. 5वें जोन में देश का कुल 11 फीसदी हिस्सा आता है, जबकि चौथे जोन में 18 फीसदी हिस्सा आता है. वहीं तीसरे और दूसरे जोन में देश का 30 फीसदी हिस्सा आता है.
भारत के ये राज्य हैं सबसे सेफ
भूकंप के लिहाज से जोन 1 का इलाका सबसे सुरक्षित है जिसमें इलाके पश्चिमी मध्यप्रदेश, आंध्रप्रदेश, कर्नाटक पूर्वी महाराष्ट्र और ओडिशा शामिल है. भारत में भूकंप के जोन 2 को सबसे कम खतरे वाला इलाका माना जाता है इसमें राजस्थान, तमिलनाडु, मध्यप्रदेश का कुछ हिस्सा, पश्चिम बंगाल और हरियाणा को शामिल किया गया है.
भारत के इन राज्यों में आते हैं सबसे ज्यादा भूकंप
भारत के सबसे ज्यादा भूकंप आने वाले इलाकों यानि जोन-5 में गुजरात का कच्छ, उत्तरांचल और पूर्वोत्तर के राज्य आते हैं। वहीं जोन-4 में भी भूकंप का खतरा रहता है. इन इलाकों में दिल्ली, मुंबई के साथ जम्मू-कश्मीर, पश्चिमी गुजरात, हिमाचल प्रदेश, उत्तरांचल, उत्तर प्रदेश के पहाड़ी इलाके और बिहार-नेपाल सीमा के कई इलाके आते हैं।