Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने में बहुत कम समय बाकी रह गया है। कांग्रेस और भाजपा दोनों ही दलों में इस समय जबरदस्त उठापटक चल रही है। अब कांग्रेस के नेताओं ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पर भ्रष्टाचार के आऱोप भी लगाने शुरू कर दिए हैं।
कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक और पूर्व मंत्री अमीन खान ने कहा है कि यदि शिव विधानसभा सीट पर मुझे अथवा मेरे परिवार से किसी को टिकट नहीं दिया गया तो इस सीट पर कांग्रेस की बहुत बुरी हार होगी। उल्लेखनीय है कि अमीन खान शिव विधानसभा सीट से पांच बार विधायक रह चुके हैं। हालांकि इस वक्त उन्हें टिकट को लेकर जूझना पड़ रहा है।
अब तक नौ बार लड़ चुके हैं चुनाव
इस सीट से अमीन खान कांग्रेस के चुनाव चिन्ह पर नौ बार चुनाव लड़ चुके हैं। इनमें से पांच चुनावों में उन्हें जीत भी हासिल हुई है। लेकिन अब उम्र और सर्वे रिपोर्ट के अनुसार टिकट बांटने को लेकर कई संभावनाएं बन रही हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि इस बार उनका चुनावी टिकट कट सकता है। खान ने कहा है कि यदि पार्टी उम्र सीमा को ध्यान में रखते हुए टिकट दे रही है तो इस बार उनके बेटे को टिकट मिलना चाहिए। यदि ऐसा नहीं करके किसी अन्य को टिकट दिया जाता है तो कांग्रेस निश्चित रूप से ये सीट हार जाएगी।
चार उम्मीदवारों ने रखी अपनी दावेदारी
शिव विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए इस वक्त कांग्रेस में कुल चार उम्मीदवार मैदान में है। इनमें इसमें कांग्रेस के वर्तमान विधायक अमीन खान, उनके बेटे शेर खान, तीसरे कांग्रेस जिलाध्यक्ष फतेह खान और चौथी वर्तमान में चौहटन के धनाऊ से प्रधान शम्मा बानो शामिल हैं। ये सभी अपनी-अपनी मजबूत दावेदारी के लिए लॉबिंग करने में जुट गए हैं। अमीन खान ने मौजूदा कांग्रेस जिला अध्यक्ष फतेह खान को भ्रष्ट बताते हुए उन्हें टिकट नहीं देने की बात भी कही है।