- जयपुर हेरिटेज घूस कांड
- मेयर मुनेश गुर्जर की मुसीबत बढ़ी
- पति सुशील का कथित दलालों से बात का ऑडियो वायरल
जयपुर। मेयर के साइन होने हैं, अधिकारी साइन ही तो करते हैं… जयपुर नगर निगम हैरिटेज में रिश्वत के बिना कोई काम करवाना कितना भारी है यह इस रिकाॅडेड टेप को सुनने के बाद समझ आ रहा है। जयपुर हेरिटेज में घूस का कैसा कारोबार चल रहा है। किसी भी काम को कराने के लिए कैसे दलालों से होकर गुजरना पड़ता है। कथित रूप से मेयर मुनेश गुर्जर के पति और दलालों के साथ बात का एक ऑडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें घूस का कारोबार कैसे चलता है यह पता चलता है। जिससे यह केस हर दिन नया रूप ले रहा है। विवादों में घिरी मुनेश गुर्जर के लिए यह टेप वायरल होना और परेशानी खड़ी कर रहा है।
अब जयपुर के प्राइवेट स्कूलों में मचेगा कोहराम, शिक्षा विभाग लगाने जा रहा ताला
रिश्वत लेने को लेकर मेयर मुनेश गुर्जर और दो दलालों की गिरफ्तारी के मामले में अब और ऑडियो टेप भी वायरल हो रहे हैं। पट्टा जारी करने के लिए मेयर मुनेश गुर्जर के पति की दलालों से बात इस टेप में हो रही है। जिसके लिए होने वाली पैसे की लेनदेन के बारे में बात हो रही है। हालांकि अभी इस बात के सबूत नहीं हैं कि यह टेप उनका ही है। इस बात के अभी कोई पुख्ता सबूत भी नहीं हैं।
उदयपुर पहुंचे गौरव गोगोई, सदस्य गणेश गोदियाल, अभिषेक दत्त, कांग्रेस के मजबूत उम्मीदवारों का करेंगे चयन
जयपुर नगर निगम हेरिटेज में घूस को लेकर कुछ समय पहले ही मेयर गुर्जर के पति की गिरफ्तारी हुई थी। इस ऑडियो भी इसी समय का बताया जा रहा है। इन ऑडियो में साफ समझ आ रहा है कि कैसे निगम में काम करवाने के लिए रिश्वत ली जाती है। यही नहीं यहां कोई भी किसी दूसरे के काम में दखल भी नहीं देता। मेयर गुर्जर के पति सुशील गुर्जर, नारायण सिंह और अनिल दुबे की भी गिरफ्तारी इसी कारण हुई थी। जिसमें व्हाट्सअप कॉल पर बातों में पैसे का लेनदेन होने की बात हुई थी।