भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अप्रेंटिस के 6160 पदों को भरने के लिए रिक्रूटमेंट नोटिफिकेशन रिलीज कर दिया है। नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन आज 1 सितंबर 2023 से शुरु हो गए हैं। आवेदन की अंतिम तारीख 21 सितंबर 2023 रखी गई है।
आवेदन के लिए ये है अनिवार्यता, ऐसा होगा प्रश्न पत्र
एसबीआई के नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन होना अनिवार्य है। पदों पर भर्ती के लिए एग्जाम लिया जाएगा। जिसमें लिखित परीक्षा तथा स्थानीय भाषा की परीक्षा के साथ-साथ इंटरव्यू भी शामिल है। परीक्षा की अवधि कुल 60 मिनट की होगी जिसमें 100 प्रश्न दिए जाएंगे। प्रश्न पत्र अधिकतम 100 अंकों का होगा।
इन भाषाओं में आएगा प्रश्न-पत्र
एग्जाम पेपर हिंदी औऱ अंग्रेजी के सहित देश की प्रमुख 13 क्षेत्रीय भाषाओं में उपलब्ध होगा। इनमें अंग्रेजी, हिंदी, बंगाली, गुजराती, कन्नड, कोंकणी, मणिपुरी, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु, उर्दू, असमिया प्रमुख है। अंग्रेजी भाषा का पेपर केवल अंग्रेजी में ही होगा।
ऐसे कर सकेंगे आवेदन
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक युवा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे। अधिक जानकारी के लिए https://ibpsonline.ibps.in/sbiaaug23/ पर भी देख सकते हैं। आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क 300 रुपए रखा गया है। जबकि एसटी, एससी तथा पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के उम्मीदवारों निशुल्क फार्म भर सकेंगे।