जयपुर। आज के समय में ज्यादा लोग व्हाट्सएप और टेलीग्राम समेत कई तरह के ऐप्स का यूज करते हैं. हालांकि, इससे पहले मैसेज करने के लिए लोग जीमेल का भी यूज करते थे. अब सरकारी और प्राइवेट कंपनियां जीमेल के इस्तेमाल को प्राथमिकता देती हैं. विशेषतौर पर इसका यूज अधिकारिक कार्यों के लिए होता है. इसकी वजह से मोबाइल फोन में जीमेल हमेशा लॉगिन रहता है और इसके साथ कई दूसरे ऐप लिंक रहते हैं. ऐसे में आपका जीमेल हैक होने का खतरा ज्यादा रहता है. क्योंकि मोबाइल फोन से जीमेल को हैक करना बहुत ही आसान है. ऐसे में हम आपको बता रहे हैं 3 ऐसी बातें बता रहे हैं जिनके जरिए आप अपना जीमेल अकाउंट सेफ रख सकते हैं.
1. फॉलो करें ये टिप्स
कई लोगों का जीमेल हैक होने के बाद बाकी सारे अकाउंट भी हैक हो जाते हैं. इसक बाद इससे कई गैर-कानूनी काम को अंजाम दिया जाता है. ऐसे में बहुत जरूरी है कि अपने जीमेल की सिक्योरिटी को दुरुस्त रखें और अगर आपका जीमेल हैक हो चुका है तो यहां पर कुछ ऐसे टिप्स दिए जा रहे हैं जिन्हें फॉलो करके आप यह जान सकते हैं कि आपका जीमेल हैक है या नहीं.
2. कहां-कहां पर लॉगिन है जीमेल अकाउंट
यह जानने के लिए कि आपका जीमेल अकाउंट कितने डिवाइस में ओपन है, सबसे पहले आपको gmail-login करना होता है. इसके बाद गूगल अकाउंट के नेविगेशन पैनल में जाकर सिक्योरिटी ऑप्शन को सिलेक्ट करना होगा. यहां आपको मैनेज डिवाइस का एक ऑप्शन नजर आएगा. इस पर क्लिक करने के बाद आपको पता चल जाएगा कि आपका अकाउंट और कहां-कहां पर लॉगिन किया गया है.
3. दूसरी डिवाइस से लॉग आउट करें
यदि आपको यहां पर ऐसा कोई डिवाइस दिखता है जो आपकी जानकारी में नहीं है तो तुरंत वहां से अपने जीमेल को लॉगआउट कर दें और इसके सिक्योरिटी फीचर्स को मजबूत करने के लिए अपने पासवर्ड को बदल दें. ऐसा करने के बाद आपकी निजी जानकारी कहीं लिक नहीं होगी. याद रहे भूलकर भी कभी अपना जीमेल पासवर्ड किसी दूसरे के साथ साझा ना करें.