जयपुर। केन्द्र सरकार की ओर से युवाओं के लिए एक और सरकारी नौकरी की खुशखबरी निकाली गई है। यह वेकैंसी केंद्र सरकार के उपभोक्ता मामले खाद और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के केंद्रीय भंडारण निगम में निकाली गई है। जिसमें विभाग में ऑफिसर्स के 153 पदों पर नियुक्ति दी जाएगी। विभाग में असिस्टेंट इंजीनियर, अकाउंटेंट सुपरिटेंडेंट, जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट के साथ अन्य पदों पर भर्तियां की जाएंगी। पदों के लिए अप्लाई करने के लिए केंद्रीय भंडारण निगम की ऑफिशल वेबसाइट पर 24 सितंबर तक इच्छुक युवा ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। जहां उन्हें रिटन टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर सलेक्ट किया जाएगा।
देश में एक साथ चुनाव कराने के लिए मोदी सरकार ने बनाई कमेटी, जल्द संसद में हो सकती है चर्चा!
इन पदों पर होगी भर्ती
असिस्टेंट इंजीनियर सिविल के 18 पद
असिस्टेंट इंजीनियर इलेक्ट्रिकल के 05 पद
अकाउंटेंट के 24 पद
सुपरिन्टेन्डेन्ट जनरल के 11 पद
जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट के 81 पद
सुपरिन्टेन्डेन्ट जनरल के 02 पद
जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट के 10 पद
जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट के 02 पद
राजस्थान के बहरोड़ में सुबह शुरू हुई ईडी की कार्रवाई, हो सकता है जल जीवन मिशन घोटाले का खुलासा
यह हो योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने के लिए असिस्टेंट इंजीनियर सिविल, डिग्री, असिस्टेंट इंजीनियर इलेक्ट्रिकल डिग्री, कॉमर्स ग्रेजुएशन, मास्टर डिग्री, एग्रीकल्चर से ग्रेजुएशन की डिग्री होना जरूरी है।
स्क्रीनिंग करते समय उदयपुर कांग्रेस के नेताओं में तू-तू, मैं-मैं, मुश्किलों में पार्टी की जीत
सैलरी
इन पदों पर उम्मीदवार को विभाग की ओर से 29,000 से एक लाख 40 हजार रुपए तक की सैलरी दी जाएगी।
आयु
इस वैकेंसी के लिए उम्मीदवार की आयु न्यूनतम 18 साल से अधिकतम 30 साल तक होनी चाहिए। जिनमें आरक्षित वर्ग में आने वाले के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।
यह है सलेक्शन प्रोसेस
उम्मीदवारों को पहले रिटन टेस्ट, स्किल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन कर चुना जाएगा। जिसके बाद मेरिट के अनुसार पोस्टिंग दी जाएगी।
यह है फीस
उम्मीदवार को अपना फाॅर्म जमा करवाने के लिए 1250 रुपये फीस जमा करवानी होगी। वहीं आरक्षित वर्ग और महिलाओं के लिए 400 रुपए फीस देनी होगी।