- ढोल-नगाड़ो के साथ गधे पर निकाली सवारी
- गधे के आगे हाथ जोड़ मांगी मन्नत
- गधे पर बैठता है गांव का मुखिया
इंदौर। बारिश नहीं होने से सभी लोग परेशान है। किसानों की फसलें खराब हो रही हैं। गांवों में बारिश के लिए कई तरह के टोटके किए जाते हैं। अब लोग भगवान को मनाने की कोशिश करने लगे हैं। ऐसा ही एक अनोखा टोटका मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में देखने को मिला। जहां पर महू तहसील के जामली में गांव के एक व्यक्ति को गधे पर बिठाकर घुमाया। इस टोटके के बाद गांव में अच्छी बारिश होने से ग्रामीण खुश हो गए।
यह भी पढ़े: ED Action: राजस्थान में ED ने बढ़ाई टेंशन, एक महीने में चार कारवाई को अंजाम दे कर चढ़ाया सियासी पारा
ढोल-नगाड़ो के साथ गधे पर निकाली सवारी
इंदौर की महू तहसील में बारिश से परेशान ग्रामीणों ने पुरानी मान्यताओं का सहारा लेना शुरू कर दिया। ग्रामीणवासियों का यह अनोखा टोटका सुर्खियां बटोर रहा है। महू के ग्राम जामली में ग्रामीणों ने गांव के पटेल को गधे पर बिठाकर घुमाया। ढोल-नगाड़ों के साथ सवारी निकाली और भगवान से बारिश के लिए प्रार्थना की। इतना ही नहीं शमशान घाट की सात बार परिक्रमा करवाई। हालांकि ऐसी मान्यताओं का कोई आधार नहीं है लेकिन लोग बारिश नहीं होने से परेशान होकर ये टोटके अपना रहे हैं।
यह भी पढ़े: Aditya L1 Mission: कितने दिनों में सूर्य तक पहुंचेगा भारत का अंतरिक्ष यान? जानें किस तरह करेगा काम
गधे के आगे हाथ जोड़ मांगी मन्नत
गधे पर सवारी निकालने के लिए ग्रामीणों ने पहले गधे को साबुन लगाकर अच्छे से नहलाया। गधे को माला पहनाई और उसके बाद गधे के आगे हाथ जोड़कर खड़े हो गए। गांव में अच्छी बारिश के लिए गधे से मन्नत मांगी। इतना ही नहीं गधे से प्रार्थना करने के साथ ही उसे लालच भी दिया। अगर बारिश नहीं हुई तो आलू पकेंगे नहीं, गधे के खाने के लिए घास भी नहीं उगेगी।
यह भी पढ़े: India vs Pakistan Asia Cup 2023: चार साल वनडे में भारत-पाक की भिड़ंत आज, जानें किसका पलड़ा है भारी
गधे पर बैठता है गांव का मुखिया
इंदौर के इस गांव के लोगों की मान्यता है कि इस तरह के टोटके करने से कहीं न कहीं भगवान इंद्र खुश होते हैं और बारिश भेजते हैं। उनके पूर्वजों ने यह परंपरा शुरू की थी। ऐसा टोटका करने से पानी बरसता रहा है। इंद्र को मनाने के लिए गांव के राजा या किसी अन्य व्यक्ति को गधे पर बैठाकर उसे घुमाते थे और मुक्तिधाम तक ले जाया करते थे।