दिल्ली पुलिस परीक्षा-2023
आवेदन 30 सितंबर तक
दिल्ली। दिल्ली पुलिस की ओर से बेरोजगारों के लिए सुनहरा मौका दिया गया है। कर्मचारी चयन आयोग की ओर से दिल्ली पुलिस 7 हजार 547 पदों पर परीक्षा-2023 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू कर दिया है। कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए पुरुषों और महिलाओं के रजिस्ट्रेशन भी शुरू कर दिए गए हैं। उम्मीदवार अपने आवेदन 30 सितंबर तक ऑफिशियल साइट पर ऑनलाइन जमा करवा सकते हैं।
यह भी पढ़े: उदयपुर में कांग्रेस कर सकती है खेल, ये नेता ले सकता है गुलाब चंद कटारिया की जगह
आवेदन की तारीख
दिल्ली पुलिस में आवेदन करने के लिए 1 सितंबर 2023 से 30 सितंबर 2023 तक फाॅर्म जमा करवाए जा सकते हैं।
इस दिन होगी परीक्षा
यह परीक्षा 14, 16, 20, 21, 22, 23, 28, 30 नवंबर और 1, 4 और 5 दिसंबर 2023 में आयोजित होगी।
यह भी पढ़े: महिला अपराध पर राजस्थान में उबाल, मणिपुर जैसी घटना आई सामने, भाजपा ने मांगा सरकार से जवाब
क्वालिफिकेशन
इस भर्ती में आवेदन देने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए। वहीं कई कैटेगिरी में छूट भी दी जाएगी।
उम्र सीमा
इस पद कि लिए उम्मीदवार की उम्र 18 से 25 साल होनी चाहिए। ओबीसी वर्ग में यहां तीन साल की व एससी-एसटी वर्ग में पांच साल की छूट दी जाएगी।
फीस
उम्मीदवार को 100 रुपये की फीस के साथ जमा करवानी होगी।
यह भी पढ़े: ईमेल से आयकर विभाग भेज रहा है नोटिस, आपकी एक गलती पड़ सकती है भारी
ऐसे होगा सलेक्शन
इस पद पर कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम, पीएसटी और मेडिकल के बाद चयन किया जाएगा।
ऐसे होगा आवेदन
उम्मीदवार को ऑफिशियल साइट दिल्ली पुलिस परीक्षा-2023 में कॉन्स्टेबल भर्ती पर जाकर अपनी डिटेल्स भरनी होंगी। फिर फीस भरकर फाॅर्म डाउनलोड कर प्रिंट निकाल कर रखें।