- टीम वापसी पर कमाल नहीं कर सके श्रेयस
- एशिया कप के लिए फिट होने में कामयाब हुए श्रेयस
जयपुर। भारत-पाकिस्तान के बीच जबरदस्त मुकाबले पर सभी की निगाहें टिकी है। दोनों के बीच रोचक जंग दोपहर 3 बजे से शुरू हुई। पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने वाली भारतीय टीम थोड़ी देर बाद ही लड़खड़ाने लगी। इस मुकाबले में 5 महीने बाद वापसी कर रहे श्रेयस 14 रन बनाकर ही सिमट गए। पाकिस्तानी गेंदबाजों के सामने उनका बल्ला काम नहीं कर पाया।
यह भी पढ़े: कब और कहां होंगे Asia Cup 2023 के मैच? यहां देखें सभी मैचों का शेड्यूल और टीम स्क्वाड
टीम वापसी पर कमाल नहीं कर सके श्रेयस
भारतीय टीम को उम्मीद थी कि स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर इस एशिया कप में जबरदस्त कमाल करेंगे। रोहित शर्मा और विराट कोहली के बाद टीम को संभालने वाले श्रेयस खुद पाकिस्तानी गेंदबाजों के सामने फीके पड़ गए। श्रेयस मात्र 14 रन बनाकर ही आउट हो गए। श्रेयस अय्यर लगातार दो विकेट गिरने के बावजूद काफी अच्छी लय में नजर आए। श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल ने पारी को संभालने की पूरी कोशिश की लेकिन 10वें ओवर में उनका पुल शॉट सीधे फील्डर के हाथों जा पहुंचा। श्रेयस अय्यर ने 9 गेंद में 14 रन बनाए और अपनी पारी में दो चौके लगाए।
यह भी पढ़े: Asia Cup 2023 Live Streaming Free: कैसे देखें एशिया कप मैचों का फ्री लाइव प्रसारण, पढ़े पूरी जानकारी
एशिया कप के लिए फिट होने में कामयाब हुए श्रेयस
श्रेयस अय्यर ने अपना पिछला मैच मार्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। उस मैच के बाद उन्हें गंभीर चोट लगी और टीम से बाहर रहे। एशिया कप में खेलने के लिए वो पिछले कुछ महीने से लगातार मेहनत कर रहे थे। उनकी मेहनत रंग लाई और वो एशिया कप से ठीक पहले वह पूरी तरह फिट होने में कामयाब हुए। लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ मैच में कमाल नहीं दिखा सके।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने बारिश के कारण मैच रोके जाने के बाद दोबारा खेल शुरू होने पर पाकिस्तान झटके देने शुरू किए। शाहीन अफरीदी ने रोहित शर्मा और विराट कोहली को बोल्ड किया। इसके बाद टीम की जिम्मेदारी श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल पर थी। दोनों ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन श्रेयस अय्यर 14 रनों पर ही फखर जमां को कैच थमा बैठे।