- भक्त ने चुराया भगवान को
- शादी नहीं करने पर मंदिर से चुराये भगवान
प्रयागराज। मेरी शादी करवाओ की मन्नत के साथ एक भक्त ने भगवान शिव की पूरे सावन विधि विधान से पूजा की। फिर भी भोले बाबा ने घर में दुल्हनिया नहीं भेजी। भक्त भी क्रोध में भगवान से कम नहीं निकला, उसने भगवान को ही चुरा लिया। यह अनोखा मामला सामने आया है प्रयागराज के कौशांबी में। यहां कोशांबी पुलिस का कहना है कि शिवलिंग चुराने वाला युवक मानसिक रूप से कमजोर लगता है। जिसे जेल भेजकर मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़े: Aditya L1 पर इसरो ने दिया बड़ा अपडेट, सफलतापूर्वक बदली कक्षा
एक महीने की जमकर पूजा
इस युवक ने शादी की मनोकामना के साथ भगवान शिव के मंदिर में पूरे सावन पूजा की। छोटू नाम के इस युवक के लिए उसके पडौसियों का कहना है कि वो पूरे माह विधि विधान से भगवान शिव की पूजा की। जिससे शादी की मन्नत पूरी हो जाए।
यह भी पढ़े: सूरज पर कितने घंटे का होता है दिन, बिना सूरज के जीवन संभव है या नहीं, जानिए ऐसे ही और भी रोचक तथ्य
ऐसे चला मामले का पता
27 वर्ष का छोटू नाम का यह युवक इलाके के भैरा बाबा मंदिर में पूरे सावन पूजा कर रहा था। वो भगवान शिव से शादी की मन्नत मांग रहा था। रोज सुबह—शाम पूरे विधि विधान से शिवलिंग की पूजा अर्चना करता। सावन पूरा होने पर भी उसकी मन्नत पूरी नहीं हुई। जिससे दुखी छोटू ने शिवलिंग को ही मंदिर से चुरा लिया। जब लोगों ने मंदिर में भगवान को नहीं देखा तो मामले का पता चला। पुलिस ने जांच में पता लगाया कि छोटू ने शिवलिंग चोरी किया है। इसके बाद मंदिर के बाहर से शिवलिंग को प्राप्त कर दोबारा मंदिर में स्थापित किया गया।
मंदिर के बाहर ही छुपाया शिवलिंग
प्रयागराज के कौशांबी में कुम्हियावां बाजार की इस घटना से जहां हर तरफ भगवान के चोरी होने की घटना चर्चा का विषय बन गई। वहीं शिवलिंग को मंदिर के गायब करने वाले छोटू ने उसे मंदिर के बाहर ही बांस और पत्तों से छुपा दिया था।