- अनफिट राहुल को फिट बताकर दी गई टीम में जगह
- यह हैं विश्वकप के लिए भारतीय टीम
ODI Cricket World Cup 2023: आगामी वनडे क्रिकेट विश्वकप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का एलान कर दिया गया है। आज रविवार, 03 सितंबर 2023 को अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने भारत के वर्ल्ड कप स्क्वाड का एलान किया। इस टीम की कमान हिटमैन रोहित शर्मा को दी गई हैं। वहीं उपकप्तानी की जिम्मेदारी ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के कंधो पर होगी। विश्व कप की टीम में लगभग वही टीम रखी गई हैं, जो एशिया कप में इस वक्त खेल रही है। एशिया कप के स्क्वाड में से विकेटकीपर संजू सैमसन, तेज गेंदबाज प्रसिद्द कृष्णा और बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा को नहीं चुना गया है।
यह भी पढ़े: Asia Cup 2023 Live Streaming Free: कैसे देखें एशिया कप मैचों का फ्री लाइव प्रसारण, पढ़े पूरी जानकारी
अनफिट राहुल को फिट बताकर दी गई टीम में जगह
विश्वकप टीम का चुनाव हो गया लेकिन टीम के मुख्य विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल की फिटनेस को लेकर संदेह बना हुआ है। चयन समिति ने उन्हें टीम में तो रखा है लेकिन उनकी फिटनेस पर अभी स्तिथि साफ नहीं की हैं। भले ही चयनकर्ताओं ने केएल राहुल को फिट घोषित कर दिया है, लेकिन फैंस के मन में उसे लेकर संशय बरक़रार हैं क्योंकि अभी तक राहुल के फिट होने के कोई प्रमाण पेश नहीं किये गए है। ऐसे में यदि आखिर तक केएल राहुल फिट नहीं होते है तो उनकी जगह पर संजू सैमसन को स्क्वाड में जगह दी जा सकती है। हालांकि उनकी अनुपस्तिथि में ईशान किशन ही टीम के लिए मुख्य विकेटकीपर का जिम्मा संभालेंगे।
यह भी पढ़े: क्रिकेट खिलाड़ी हीथ स्ट्रोक का निधन, पत्नी ने सोशल मीडिया पर दी श्रद्धांजलि
यह हैं विश्वकप के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह।
यह भी पढ़े: Team India के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की पत्नी ने दिया बेटे को जन्म, राम के योद्धा का दिया नाम