- गली में आकर वोट मांगने पर लगी पाबंदी
- चुनाव बहिष्कार का अनोखा तरीका
अलवर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। प्रदेशभर में चुनावी माहौल देखा जा रहा है। एक तरफ नेता जनता को अपने पक्ष में करने की कोशिश कर रही हैं वहीं नेताओं से नाराज जनता वोट मांगने पर उन्हें खरी-खोटी सुना रही हैं। ऐसा ही एक मामला अलवर में देखने को मिला। वहां के लोगों ने चुनावों का बहिष्कार करने का अनोखा तरीका अपनाया है। अलवर के लोग अपनी गली में किसी नेता को एंट्री नहीं करने दे रहे।
यह भी पढ़े- देव दर्शन करने जा रहे अजमेर के एक ही परिवार के 4 लोगों की दर्दनाक मौत, उड़ गए कार के परखच्चे
गली में आकर वोट मांगने पर लगी पाबंदी
अलवर के वार्ड नंबर 17 और 18 स्थित बांस वाली गली के लोग लंबे समय से पानी की समस्या से परेशान है। ऐसे में जब नेता चुनावों के लिए वादे कर रहे हैं तो जनता उन्हें अपनी समस्याएं गिना रही हैं। स्थानीय लोगों ने चुनाव बहिष्कार का जो अनोखा तरीका अपनाया है उसकी चर्चा हो रही है। पानी नहीं आने से परेशान लोगों ने कॉलोनी की गली के बाहर बड़ा बैनर लगाकर लिखा है, बांस वाली गली की तरफ से कोई भी प्रत्याशी हमारी गली में वोट मांगने आने का कष्ट न करें।
यह भी पढ़े- G-20 में राष्ट्राध्यक्षों की पत्नियों को परोसे जाएंगे जोधपुर के खाखरे, मठरी और बाजरे के लड्डू
चुनाव बहिष्कार का अनोखा तरीका
स्थानीय लोगों को कहना है कि लंबे समय से पानी की समस्या है। घरों में पानी के टैंकर डलवाकर काम चलाना पड़ता है। जनता का कहना है कि कई बार जलदाय विभाग, जिला कलेक्टर को अपनी समस्या से अवगत करा चुके हैं, लेकिन आज तक कोई समाधान नहीं निकला है। परेशान जनता ने गली के बाहर एक बैनर लगा दिया, जिस पर लिखा था कि बांस वाली गली की तरफ से कोई भी प्रत्याशी हमारी गली में वोट मांगने आने का कष्ट न करें, समस्या पेयजल…कई वर्षों से, निवेदक- सभी मोहल्ले वासी।