- पेमेंट होने पर 11 भाषाओं में मिलेगा ऑडियो
- 'टैप एंड पे' के जरिए फोन से कर सकेंगे पेमेंट
नई दिल्ली। पेटीएम ने कस्टमर की सुविधा के लिए कार्ड साउंडबॉक्स डिवाइस लॉन्च किया है। अब पेमेंट करना और भी आसान होगा। ग्राहकों को अब से वीजा कार्ड, मास्टरकार्ड, अमेरिकन एक्सप्रेस और रुपे नेटवर्क पर मोबाइल और कार्ड दोनों से पेमेंट करने की सुविधा होगी। यह दोनों से पेमेंट एक्सेप्ट करने की परमिशन देता है।
यह भी पढ़े: EPFO Circular: पीएफ खातों से जुड़े नियमों में बड़ा बदलाव, अब घर बैठे करवा सकेंगे ये काम
पेमेंट होने पर 11 भाषाओं में मिलेगा ऑडियो
Paytm के इस कार्ड साउंडबॉक्स की खास बात यह है कि इसमें भुगतान होने पर यह 11 भाषाओं में ऑडियो सुनाएगा। इसके साथ ही व्यापारियों की सबसे बड़ी समस्या भी खत्म हो जाएगी और वो कार्ड से पेमेंट कर सकेंगे। इसके लिए डिवाइस में बिल्ट ‘टैप एण्ड पे’फंक्शनैलिटी उपलब्ध है। इस तरह पेटीएम कार्ड साउंडबॉक्स से व्यापारियों की दोनों समस्याओं का हल निकल जाएगा।
यह भी पढ़े: शेयर मार्केट में पैसा लगाने का अच्छा अवसर, अगले हफ्ते लॉन्च होंगे ये नए IPO
'टैप एंड पे' के जरिए फोन से कर सकेंगे पेमेंट
कार्ड साउंडबॉक्स में एक इंटरनल 'टैप एंड पे' सुविधा है, जिसके माध्यम से व्यापारी 5,000 रुपये तक कार्ड से भुगतान स्वीकार कर सकते हैं। एनएफसी इनेबल स्मार्टफोन वाले यूजर्स को फोन के माध्यम से पेमेंट करने की सुविधा होगी। वो टैप फैसेलिटी का उपयोग करके फोन से पेमेंट कर सकते हैं। यह डिवाइस 4जी नेटवर्क की कनेक्टिविटी से लैस है। इस कार्ड साउंडबॉक्स की बैटरी 5 दिनों तक चलती है। इसे भारत में ही बनाया गया है।