फ्रांस के एक स्कूल ने दर्जनों मुस्लिम लड़कियों को अबाया पहनकर आने पर घर वापिस भेज दिया। देश के शिक्षा मंत्री गैब्रियल अटल ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा है कि सोमवार को सुबह लगभग 300 मुस्लिम लड़कियां अबाया पहनकर आई थीं। जब इन्हें नियमों के बारे में बताया गया तो अधिकांश लड़कियां ड्रेस बदलने के लिए राजी हो गई परन्तु 67 छात्राओं ने इसके लिए मना कर दिया, जिस पर स्कूल ने उन्हें घर वापिस भेज दिया।
फ्रांस में अबाया पर है प्रतिबंध
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गत माह ही फ्रांस ने अबाया और हेडस्कार्फ पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की थी। सरकार ने कहा था कि यह देश की धर्मनिरपेक्षता की नीति के खिलाफ है और धार्मिक प्रतिबद्धताओं को दिखाता है। सरकार के इसी फैसले को मद्देनजर रखते हुए स्कूल ने अबाया पहनकर आने वाली छात्राओं को वापिस लौटा दिया था।
शिक्षा मंत्री ने दी सलाह, वामपंथी नेताओं ने बताया नागरिक स्वतंत्रता का अपमान
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने भी स्कूल के फैसले का बचाव करते हुए कहा है कि फ्रांस में अल्पसंख्यकों को देश की धर्मनिरपेक्षता की नीति को चुनौती देने की अनुमति नहीं दी जा सकती है। इसका भविष्य में बुरा नतीजा हो सकता है। शिक्षा मंत्री ने भी कहा कि स्कूल में ऐसा कुछ भी पहन कर नहीं आना चाहिए जिससे पता चले कि बच्चों का धर्म क्या है।
स्कूल के इस फैसले से देश में बड़ी बहस छिड़ गई है। देश के दक्षिणपंथी विचारधारा से जुड़े नेताओं ने स्कूल के इस फैसले की सराहना की है जबकि वामपंथी नेताओं ने इसे नागरिक स्वतंत्रता का अपमान बताया है।